Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO:टीकाकरण दल से ग्रामीणों की अभद्रता.. वैक्सीन के आग्रह पर मचा बवाल.. अपराध दर्ज

VIDEO:टीकाकरण दल से ग्रामीणों की अभद्रता.. वैक्सीन के आग्रह पर मचा बवाल.. अपराध दर्ज
X
By NPG News

अंबिकापुर,21 जून 2021।संभाग मुख्यालय से लगे ग्राम लब्जी में ग्रामीणों की भीड़ ने वैक्सीनेशन का आग्रह कर रही टीम से बत्तमीजी करते हुए धक्का मुक्की भी कर दी। मणिपुर चौकी में इस प्रकरण में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लब्जी में वैक्सीनेशन के लिए घर घर घूम रही टीम के साथ तब विवाद हुआ जबकि महेश्वर नामक ग्रामीण अपने परिजनों और अगल बगल के लोगों को इकट्ठा कर वैक्सीन का विरोध करने लगा। वैक्सीनेशन टीम को यह कहा गया कि, खेती का समय है वैक्सीन लगाने से बुख़ार आता है, हम दूसरा डोज नही लगाएँगे।

इस पर समझाईश की जब कोशिश की गई तो ग्रामीणों के समूह ने हाथापाई कर दी।घटनाक्रम की रिपोर्ट टीकाकरण टीम का नेतृत्व कर रहे अंबिकापुर जनपद के सब इंजीनियर धनेश राम ने दर्ज कराई है। मामले में धारा 147, 148, 149, 294, 332, 353, 506 लगाई गई है।

Next Story