Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO: महान डॉन ब्रैडमैन का पहला और एकमात्र कलर वीडियो क्लिप आया सामने…. 71 साल पुरानी वीडियो सोशल मीडिया में खूब हो रही है वायरल

VIDEO: महान डॉन ब्रैडमैन का पहला और एकमात्र कलर वीडियो क्लिप आया सामने…. 71 साल पुरानी वीडियो सोशल मीडिया में खूब हो रही है वायरल
X
By NPG News

नयी दिल्ली 22 फरवरी 2020। क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन के आंकड़े सबको लुभाते हैं। लोगों ने उनके पुराने ब्लैक एंड वाइट वीडियो और तस्वीर तो देखे हैं लेकिन क्या कभी आपने उनका कोई रंगीन टीवी फुटेज देखा है? नेशनल फिल्म एंड साउंड आर्काइव ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एनएफएसए) ने ये मुमकिन कर दिखाया है। एनएफएसए ने 71 साल पुरानी एक फुटेज को जारी किया है जिसको देखकर हर क्रिकेट फैन खुश होगा।

एनएफएसए ने अपनी वेबसाइट और ट्विटर अकाउंट पर डॉन ब्रैडमेन का जो कलर क्लिप जारी की है वो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की है। ये क्लिप एफ किप्पैक्स और डब्ल्यूए ओल्डफील्ड के बीच 26 फरवरी 1949 को खेले गए प्रदर्शनी मैच का वीडियो है। एनएफएसए ने ट्विटर पर फैंस के साथ इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘ये सर डॉन ब्रैडमैन का क्रिकेट खेलते हुए एकमात्र कलर फुटेज है जो एफ किप्पैक्स और डब्ल्यूए ओल्डफील्ड के बीच 26 फरवरी 1949 को खेले गए प्रदर्शनी मैच का है ! ये होम मूवी का हिस्सा है जिसे कैमरामैन जॉर्ज हॉब्स के बेटे ने दान में दिया है।’

Next Story