Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO: कहीं IAS और नेता जी ने पत्रकार को पीटा..तो कहीं SP पर ही चल गया थप्पड़..कहीं फ़ायरिंग भी..बवाल की लगातार खबरें

VIDEO: कहीं IAS और नेता जी ने पत्रकार को पीटा..तो कहीं SP पर ही चल गया थप्पड़..कहीं फ़ायरिंग भी..बवाल की लगातार खबरें
X
By NPG News

लखनऊ 10 जुलाई 2021। उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान गुंडई अपने चरम पर है। प्रदेश के कई इलाक़ों से लगातार बवाल की खबरें आ रही हैं, कई जगहों के वीडियो सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश को कव्हर करने वाले पत्रकारों के सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो और हिंसा की लगातार खबरें मौजुद हैं।
चंदौली अमरोहा हमीरपुर समेत कई इलाक़ों से उपद्रव की खबरें हैं। अधिकांश जगहों पर सत्तारूढ़ भाजपा के समर्थकों पर हिंसा और बवाल के आरोप हैं।
उन्नाव के मियाँ गंज से एक वीडियो सामने आया है, जहां 2017 बैच के आईएएस दिव्यांशु पटेल एक टीवी पत्रकार कृष्णा तिवारी की पिटाई करते नज़र आ रहे हैं,IAS उन्नाव में ज़िला विकास अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं, उनके साथ एक खद्दरधारी नेताजी भी हाथ साफ़ करते दिख रहे हैं। इटावा से एक वीडियो सामने आया है जहां एसपी सिटी प्रशांत कुमार हाथ जोड़कर नेताजी लोगों से कहते दिखाई दे रहे हैं
“आपके लोगों ने हमें थप्पड़ मारा है”
इटावा से ही एक और खबर है कि लोग वोटिंग केंद्र के नज़दीक आ गए और जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो पुलिस पर पत्थर चले ही, असलहे भी दागे गए।SSP इटावा का बयान है कि एक व्यक्ति ने S.P. को थप्पड़ मारा है।
एक अन्य वीडियो में एक पुलिस अधिकारी वरिष्ठ अधिकारी को फ़ोन पर बताते सुना और देखा जा सकता है जिसमें वह विधायक और उनके समर्थकों पर हम बंदूक़ लाकर धमकाने का ब्यौरा दे रहा है।

Next Story