Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO: कस्टडी में हुई मौत के बाद जमकर हंगामा… आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव, दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की….देखें वीडियो

VIDEO: कस्टडी में हुई मौत के बाद जमकर हंगामा… आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव, दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की….देखें वीडियो
X
By NPG News
रायपुर 28 अक्टूबर 2020. कस्टडी में हुई मौत का मामला राजधानी में गरमाता ही जा रहा है। मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने पंडरी थाने का घेराव कर दिया है। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुये दोषी पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग कर रहे है। थाने के घेराव की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुये है, जो आक्रोशित लोगों को मनाने का काम कर रहे है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है
जानिए क्या था पूरा मामला…
दरअसल दो दिन पहले पांच युवकों ने मिलकर पंडरी क्षेत्र में तीन युवकों पर चाकू से हमला कर दिया धा। इस हमले में अमित गाईन नाम के युवक की हत्या हो गयी थी, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। इस मामले में जब आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया।पुलिस ने इस दौरान आरोपी 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रही थी। इस दौरान आज दोपहर अश्वनी मानिकपुरी उर्फ बादल ने शौचालय जाने की बात की। शौचालय जाते ही उसने अंदर से कुंडी बंद कर ली और फिर अपने शर्ट से फांसी का फंदा बना लिया और झूल गया। उधर काफी देर तक जब अश्वनी बाहर नहीं निकला तो पुलिस वालों ने दरवाजा तोड़कर देखा… जहां वो फंदे में झूलता हुआ मिला।हालांकि उस वक्त तक अश्वनी की मौत नहीं हुई थी, आनन-फानन में आरोपी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां युवक की मौत हो गयी।

बता दें इस मामले में पंडरी थाना के एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को घटना के थोड़ी देर बाद ही लाईन अटैच कर दिया गया था। जिन पुलिसकर्मियों को लाईन अटैच किया गया हैं उनमे उनि खेलन सिंह साहू, प्रधार आरक्षक देवधर जंघेल, नंदकिशोर गुप्ता मंजीत केरकेटटा का नाम शामिल है।
Next Story