Begin typing your search above and press return to search.

वीडियो-राजधानी में बस संचालको की रैली: 13 जुलाई से पूरे प्रदेश में बसें रहेंगी बंद, किराया न बढ़ाने पर बस संचालक लेंगे खारून नदी में जल समाधि…

वीडियो-राजधानी में बस संचालको की रैली: 13 जुलाई से पूरे प्रदेश में बसें रहेंगी बंद, किराया न बढ़ाने पर बस संचालक लेंगे खारून नदी में जल समाधि…
X
By NPG News

रायपुर 8 जुलाई 2021। लगातार पेट्रोल,डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्टर्स आज बसों की बारात निकाले है । डीजल के बढ़ते दाम के कारण परिवहनकर्ता और संचालक परेशान हैं। इस कारण से बस किराये में 40 प्रतिशत वृद्धि की मांग को लेकर आज रायपुर के बस संचालको ने बसों की रैली निकल कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। यातायात महासंघ ने चेतावनी भी दी है कि किराया नहीं बढ़ाया गया, तो प्रदेश में बसों का संचालन 13 जुलाई से बंद कर दिया जाएगा।

यातायात महासंघ का कहना है कि पेट्रोल ,डीजल का दाम लगातार बढ़ रहा है और कोरोना काल की वजह से बस में लोगों का आना जाना बहुत ही काम है उसके बावजूद बस संचालकों को पुराने किराए पर बस संचालन करने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 16 माह में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते बसों के पहिए थमने पर अधिकांश बस आपरेटरों की आर्थिक हालत अत्यंत खराब है। उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्री किराया में 25 से 35 प्रतिशत की वृद्धि की है जबकि प्रदेश शासन द्वारा अब तक कोई राहत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में यूनियन द्वारा 29 मई को परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई है।

आज जिला मुख्यालय में बस संचालक, चालक, परिचालक, हेल्पर, क्लिनर परिवार सहित रैली निकालकर कलेक्टरों को ज्ञापन सौपेंगे। 12 जुलाई को बुढ़ापारा धरनास्थल में संयुक्त रूप से महाधरने का आयोजन किया गया है। इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं होती है तो 13 जुलाई को प्रदेश की बसें अनिश्चितकान के लिए बंद की जाएंगी। मांगे पूर्ण नहीं होने की स्थिति में 14 जुलाई को दोपहर 3 बजे खारून नदी में बस संचालक जल समाधि लेंगे। इस दौरान कोई दुर्घटना घटती है तो इसके लिए परिवहन मंत्री एवं राज्य शासन के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

Next Story