Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO: NPG से बोले रायपुर कप्तान अजय यादव – “नागरिक अधिकार तो ठीक .. पर नागरिक कर्तव्य ज्यादा महत्वपूर्ण.. और इसे पुलिस नही पढ़ा सकती है.. खुद पढ़ें ये बेहतर और जरुरी”

VIDEO: NPG से बोले रायपुर कप्तान अजय यादव – “नागरिक अधिकार तो ठीक .. पर नागरिक कर्तव्य ज्यादा महत्वपूर्ण.. और इसे पुलिस नही पढ़ा सकती है.. खुद पढ़ें ये बेहतर और जरुरी”
X
By NPG News

रायपुर,28 सितंबर 2020। कोरोना के दौर में अब तक के सबसे सख़्त लॉकडाउन को प्रभावी करने के लिए मैदान पर पुलिस लगातार तैनात रही,लेकिन इस दौरान पुलिस महकमे ने अपने तीन अधिकारियों को कोरोना में खोया, और सौ से उपर जवान जिनमें अधिकारी भी शामिल हैं वे संक्रमण से लड़े। ऐसे में मनोबल बढ़ाते हुए राजधानी की पुलिस ने ज़बर्दस्त प्रदर्शन किया और अविचल ड्यूटी निभाते रहे।
पर क्या इस लॉकडाउन में कुछ दिक़्क़तें आईं.. और क्या कुछ ऐसा हुआ कि कप्तान अजय यादव ने कहा कि नागरिक अधिकार से ज्यादा जरुरी है कि नागरिक कर्तव्य को पढ़ें समझें और उसका पालन करें .. वहीं किस मसले पर कप्तान ने दो टूक कहा ..”यदि कोई विभागीय व्यक्ति दोषी निकला तो उसे भी नही बख्शेंगे”
देखिए IPS अजय यादव से हमारे वरिष्ठ सहयोगी याज्ञवल्क्य की यह बातचीत –

Next Story