Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO : …अब थप्पड़बाज SDM की दबंगई आयी सामने…. कलेक्टर के साथ ये साहब भी मार रहे थे लोगों का तमाचा….सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे- इनपर मेहरबानी क्यों ?

VIDEO : …अब थप्पड़बाज SDM की दबंगई आयी सामने…. कलेक्टर के साथ ये साहब भी मार रहे थे लोगों का तमाचा….सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे- इनपर मेहरबानी क्यों ?
X
By NPG News

सूरजपुर 23 मई 2021। …सिर्फ कलेक्टर रणबीर शर्मा ही सड़कों पर हेकड़ी नहीं दिखा रहे थे, सूरजपुर की सड़कों पर SDM साहब की दादागिरी चल रही थी। कलेक्टर रणबीर शर्मा के बाद अब थप्पड़बाज SDM साहब का भी वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एक वीडियो में एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत एक लड़के को पहले तो थप्पड़ मारते दिख रहे हैं बाद में उससे उठक-बैठक भी करवाई है।

कलेक्टर रणबीर शर्मा की तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल प्रभाव से छुट्टी कर दी है, अब SDM प्रकाश सिंह राजपूत के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठ रही है। सोशल मीडिया में SDM का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो वो अपनी दबंगई दिखाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि एसडीएम साहब लॉकडाउन का पालन करवाले खुद सड़क पर हैं. वे लोगों से उठक-बैठक करवा रहे हैं और सबको भगा रहे हैं. इसी बीच ये युवक उनसे मिल गया. एसडीएम साहब ने ना आव देखा और ना ताव, उसको थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं थप्पड़ जड़ने के बाद उससे उठक-बैठक भी करवाई. इस दौरान युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता भी नजर आया. वीडियो में थप्पड़ के बाद वह युवक साथ के पुलिसवालों से बात भी करता नजर आया. इस दौरान भी हाथ जोड़कर खड़ा रहा. यह सब तब सामने आया जब अभी तुरंत पहले सूरजपुर के ही जिला कलेक्टर साहब का भी वीडियो वायरल हुआ था.

सोशल मीडिया पर लगातार इस एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। दरअसल प्रदेश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा है। कहने को तो ये अफसर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने सड़क पर उतरे थे, लेकिन जिस तरह का कृत्य इन सभी अफसरों ने सरेराह किया, उसने ना सिर्फ मर्यादाओं को तार-तार किया, बल्कि प्रशासनिक अफसर की गरिमा भी गिरा दी। इधर सोशल मीडिया पर एसडीएम के वीडियों पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है, लोग पूछ रहे – आखिर एसडीएम पर मेहरबानी क्यों। कईयों ने कार्रवाई की भी मांग की है।

Next Story