Begin typing your search above and press return to search.

IG दीपांशु काबरा और पूरे रेंज के कप्तान मैदान में.. प्रवासी श्रमिकों की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा..

IG दीपांशु काबरा और पूरे रेंज के कप्तान मैदान में.. प्रवासी श्रमिकों की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा..
X
By NPG News

बिलासपुर,10 मई 2020।इलाक़े से गुजर रहे प्रवासी श्रमिकों की हर मुमकिन व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार के जारी निर्देश के अनुपालन में रेंज आईजी दीपांशु काबरा समेत पूरे रेंज के कप्तान अपने ज़िलों में उन जगहों पर पहुँचे जहां प्रवासी श्रमिक मौजुद हैं। इन अधिकारियों ने प्रवासी श्रमिकों से संवाद किया और उनके खान पान की व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।
रेंज आईजी दीपांशु काबरा बिलासपुर ज़िले के विभिन्न इलाक़ों में पहुंचे और उन्होंने व्यवस्था का खुद मुआयना करते हुए प्रवासी श्रमिकों से बात कर उनकी दिक़्क़तों को लेकर जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
राज्य शासन के निर्देश हैं कि प्रवासी श्रमिकों को किसी भी तरह की कोई तकलीफ़ ना हो।खाने से लेकर उनके लिए वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। रेंज आईजी को इसके लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
बिलासपुर कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बताया

“पंडरीडीह बायपास के पास एक ढाबे में प्रशासन की ओर से सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, जहां रोज़ क़रीब तीन सौ यात्री भोजन करते हैं.. इसके साथ साथ अन्य आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाती है, जिनमें स्वास्थ्य से लेकर उनके लिए वाहन व्यवस्था शामिल है”

Next Story