Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO: भारी बारिश ने घेरा डेढ़ सौ घरों की बस्ती को.. SDRF की टीम राहत और बचाव में जुटी.. सौ से अधिक लोग सुरक्षित निकाले गए..

VIDEO: भारी बारिश ने घेरा डेढ़ सौ घरों की बस्ती को.. SDRF की टीम राहत और बचाव में जुटी.. सौ से अधिक लोग सुरक्षित निकाले गए..
X
By NPG News

बिलासपुर,18 अगस्त 2020।मनियारी नदी लगातार बारिश के बाद बौरा गई है। नदी का उफनता पानी टापू जैसे इलाक़े में बसे गाँव अचानकपुर में जा घुसा। अचानकपुर मनियारी नदी और छोटी नर्मदा के संगम स्थल के पास टापू सी जगह पर है। बीते 48 घंटे से जारी बारिश के बाद अचानकपुर गाँव में मनियारी नदी का पानी बाढ़ बनकर जा समाया।कमोबेश पूरा गाँव ही डूब गया है।
क़रीब डेढ़ सौ घरों की आबादी वाले इस गाँव में सूचना मिलते ही ज़िला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरु करा दिए हैं।SDRF की टीम बोट के सहारे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ़्ट कर रही है। पंक्तियों के लिखे जाने तक सौ से अधिक लोग सुरक्षित निकाल लिए गए थे, और बचाव कार्य जारी है।कलेक्टर सारांश मित्तर ने NPG से कहा –
“ सुचना मिलते ही हमने टीम रवाना कर दी है, SDM मौक़े पर मौजुद हैं, टीमें ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर ला रही हैं, कुछ ही देर में सभी ग्रामीण सुरक्षित जगह शिफ़्ट कर लिए जाएंगे.. गाँव के बाहर पंचायत भवन में खाने की व्यवस्था भी कराई जा रही है”

Next Story