Begin typing your search above and press return to search.

वीडियोः सीएम की लड़ाई दिल्ली पहुंची, राहुल के कार्यक्रम में मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थन में लगे नारे, छत्तीसगढ़ डोल रहा है… बाबा-बाबा बोल रहा है, आलाकमान पर प्रेशर पॉलिटिक्स

वीडियोः सीएम की लड़ाई दिल्ली पहुंची, राहुल के कार्यक्रम में मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थन में लगे नारे, छत्तीसगढ़ डोल रहा है… बाबा-बाबा बोल रहा है, आलाकमान पर प्रेशर पॉलिटिक्स
X
By NPG News

रायपुर, नई दिल्ली, 5 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ की ढाई-ढाई साल के सीएम की लड़ाई आज दिल्ली पहुंच गई। सरगुजा से गए टीएस सिंहदेव समर्थकों ने आज राहुल गांधी के कार्यक्रम में टीएस बाबा जिंदाबाद के नारे लगाए।

पता चला है, युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थक दिल्ली पहुंचे थे। समर्थकों ने हाथ में सिंहदेव की तख्तियां और बैनर लेकर राहुल गांधी के कार्यक्रम में जोरदार नारेबाजी की। समर्थक नारे लगा रहे थे, छत्तीसगढ़ डोल रहा है…बाबा-बाबा बोल रहा है। दिल्ली में आज राहुल गांधी के नेतृत्व में पैगासस और बेरोजगारी मामले में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन कार्यक्रम था। क्या वाकई पटाक्षेप हो गया सिंहदेव और बृहस्पति प्रकरण का…? सीएम हाउस में 54 विधायकों का जुटाव और अंग्रेजी डेली में मेडिकल कॉलेज की खबर छपना महज इत्तेफाक नहीं, मौके को देखते दोनों पक्षों ने तलवारें पीछे छिपा लिया…म्यान में नहीं डाला है…

ज्ञातव्य है, विधानसभा सत्र के दौरान जो वाकया हुआ, उसमें दोनों पक्षों ने कहा था, अब मामले का पटाक्षेप हो गया। सिंहदेव ने तब कहा था, अब मामला खतम हो गया, अब सामूहिक जिम्मेदारी के तहत छत्तीसगढ़ के हित में कार्य किया जाएगा। लेकिन, आज इसमें एक कडी और जुड़ गई, जब सिंहदेव समर्थक ने जबर्दस्त नारेबाजी कर दी। इसे कांग्रेस आलाकमान पर प्रेशर पॉलिटिक्स समझा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के नम्बर-1 न्यूज वेबसाइट एनपीजी न्यूज ने पहले ही बताया था कि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री एपीसोड का पटाक्षेप नहीं, शुरूआत हुई है। और ऐसा ही हुआ।

Next Story