Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO : भावुक हो गये मुख्यमंत्री भूपेश….दिवंगत शिक्षक के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति पाने वाली पत्नी ने दर्द भरी कहानी सुनकर पूरा मीटिंग कक्ष हो गया भावुक….1 महीने के भीतर शिक्षक के स्थान पर मिली नियुक्ति

VIDEO : भावुक हो गये मुख्यमंत्री भूपेश….दिवंगत शिक्षक के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति पाने वाली पत्नी ने दर्द भरी कहानी सुनकर पूरा मीटिंग कक्ष हो गया भावुक….1 महीने के भीतर शिक्षक के स्थान पर मिली नियुक्ति
X
By NPG News

रायपुर, 11 जून 2021। ….आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आंखें उस वक्त छलक गयी…जब अनुकंपा नियुक्ति पाने वाली मधु राज्य सरकार के प्रति आभार जता रही थी। रोते-रोते मधु इतना ही बोल पायी…सर सरकार से जो मदद मिला, उसको हम जिंदगी में कभी भूल नहीं पायेंगे…आवेदन दिये थे तो हमको एक महीने में नियुक्ति मिल गयी… हमारे घर में कोई कमाने वाला नहीं था सर…नौकरी नहीं मिलती तो हमलोगों का क्या होता….

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धमतरी जिले को विकास कार्यों की सौगात दे रहे थे, इसी दौरान वो अनुकंपा नियुक्ति के लाभान्वितों से भी बात कर रहे थे। इस दौरान जब अनुकंपा नियुक्ति पाने वाली मधु बेलचंद अपनी बातों को कहने उठी तो माइक थामते ही रो पड़ी… पति की मौत और फिर घर के हालात बताते-बताते मधु बिलख-बिलख कर रोने लगी… मुख्यमंत्री ने जब रोते हुए मधु को देखा तो वो भी रो पड़े…।

दरअसल पति की मृत्यु के बाद धमतरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रावा में सहायक ग्रेड 3 के पद पर एक माह के भीतर मधु को अनुकंपा नियुक्ति दी गयी है। 5 मई को उनके पति सतीश कुमार बेलचंद जो कि पूर्व माध्यमिक शाला आमदी में बतौर वर्ग 2 शिक्षक पदस्थ थे उनकी कोरोना से मृत्यु हो गई । मधु ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उन्होंने आवेदन दिया और उस पर तुरंत और संवेदनशीलता से कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग में उन्हें 3 जून को अनुकंपा नियुक्ति मिली। इस अनुकंपा नियुक्ति को वे अपने परिवार के जीविकोपार्जन का बहुत बड़ा सहारा मानती हैं। क्योंकि पति की मृत्यु के बाद परिवार में उनकी बुजुर्ग सास, दो बच्चे हैं जिनका जिम्मा अब मधु के कंधे में है।

ऐसे में अनुकंपा नियुक्ति भरण पोषण में सहयोग करेगी। धमतरी जिले में विभिन्न विकास कार्याें के लोकार्पण और भूमिपूजन के वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार श्रीमती मधु ने व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की संवेदनशीलता की बदौलत कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से मृत शासकीय सेवक के परिजनों को राहत पहुंचाने प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति के नियम को शिथिल करते हुए नौकरी देने का निर्णय लिया गया है। नतीजन उन्हें भी अनुकम्पा नियुक्ति मिली, आज वे भी पति के स्वर्गवास के बाद खुद को आर्थिक रूप से बेसहारा नहीं मान रही हैं।

Next Story