Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO अजब है गजब है : तीन SDO दो सब इंजीनियर बंधक बनाकर पीटे गए.. थाने पहुँचे पर रिपोर्ट लिखाने तैयार नहीं..थानेदार रिपोर्ट लिखने तैयार.. एसडीएम तहसीलदार भी थाने में

VIDEO अजब है गजब है : तीन SDO दो सब इंजीनियर बंधक बनाकर पीटे गए.. थाने पहुँचे पर रिपोर्ट लिखाने तैयार नहीं..थानेदार रिपोर्ट लिखने तैयार.. एसडीएम तहसीलदार भी थाने में
X
By NPG News

अंबिकापुर,11 अगस्त 2021। सरगुजा के बलरामपुर ज़िले स्थित राजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत करजी में पुलिया के मूल्यांकन के लिए पहुँची आरईएस की टीम जिसमें ई ई के साथ तीन एसडीओ और दो सब इंजीनियर शामिल थे उन्हें बंधक बनाकर मारपीट की गई। लेकिन सियासती शह पर दबंगों का आतंक ऐसा है कि थाना पहुँच कर भी अधिकारी रिपोर्ट दर्ज कराने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। जबकि रिपोर्ट लिखने को थानेदार तैयार है और थाने में ही एसडीएम और तहसीलदार भी मौजुद हैं।

आरईएस की यह टीम करजी के उधेनुपारा से कोरवापारा पहुँच मार्ग में बने पुलिया और मुरुम के काम का मूल्यांकन करने पहुँची थी, जिसे लेकर यह शिकायत आई थी कि, काग़ज़ों में काम पूरा बताकर भुगतान कर दिया गया है। इसकी जाँच के लिए ई ई के साथ एसडीओ अवधेश प्रजापति,एसडीओ धर्मेंद्र गुप्ता, एसडीओ जे आर सोनवानी, सब इंजीनियर तनुज अंबस्ट सब इंजीनियर सुनील टोप्पो मौक़े पर गए थे।
खबरें हैं कि मौक़े पर दबंगों ने लामबंद होकर इस टीम पर हमला किया, जमकर हाथापाई की और देर तक बंधक की स्थिति में रखा। यह स्थिति क्यों बनी और वह समूह इस जाँच से क्यों नाराज़ था और उनकी पहचान क्या थी इसे लेकर पीड़ित पक्ष ने चुप्पी साध ली है।

ई ई को छोड़कर सारे अधिकारी राजपुर थाने पहुँच गए हैं लेकिन प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज कराने में खुद को असहज पा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम बालेश्वर राम और तहसीलदार भी थाने पहुँचे हैं, लेकिन पीड़ित अधिकारी कोई रिपोर्ट लिखाने को पंक्तियों के लिखे जाने तक तैयार नहीं है।

विदित हो कि यह क्षेत्र विधायक चिंतामणि महाराज का विधानसभा क्षेत्र है। सूत्र बताते हैं कि मारपीट की घटना सुनियोजित तरीक़े से हुई है,जाँच के लिए टीम पहुँच रही है यह सार्वजनिक नहीं था, फिर भी घटनास्थल पर लोग लामबंद और विवाद के लिए तैयार थे।

Next Story