मुंबई 27 जनवरी 2020। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, स्ट्रीट डांसर-3 ने 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म ने अपने तीसरे दिन 16-17 करोड़ कमाएं हैं। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कमाई थोड़ा और बेहतर हो सकता था। सामूहिक अवकाश होने की वजह से और रविवार की तुलना में इसकी कमाई और भी हो सकती थी। बता दें कि ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के साथ कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ भी रिलीज हुई है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ तमिलरॉकर्स वेबसाइट पर लीक हुई है।