Begin typing your search above and press return to search.

ओलंपिक से पहले टीकाकरण: अगले हफ्ते दी जाएगी भारतीय दल के तीरंदाजों को कोविड-19 की दूसरी खुराक

ओलंपिक से पहले टीकाकरण: अगले हफ्ते दी जाएगी भारतीय दल के तीरंदाजों को कोविड-19 की दूसरी खुराक
X
By NPG News

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय तीरंदाजों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक अगले सप्ताह ग्वाटेमाला सिटी में होने वाले आगामी विश्व कप चरण एक के लिए रवाना होने से पहले दी जाएगी। टीम अभी यहां सैन्य खेल संस्थान में अभ्यास कर रही है। विश्व कप के पहले चरण का आयोजन 19 अप्रैल से किया जाएगा और कोविड काल में यह सीनियर तीरंदाजों के लिए पहला टूर्नामेंट होगा।तीरंदाज तीन विश्व कप में हिस्सा लेंगे और तीसरा विश्व कप जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक से पहले ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट होगा। टीकाकरण अभियान के तहत संस्थान सभी तीरंदाजों का टीकाकरण करवा रहा है जिसमें आठ मुख्य भारतीय- पुरूषों में अतानु दास, तरूणदीप रॉय, प्रवीण जाधवन और बी धीरज (रिजर्व) और महिलाओं में दीपिका कुमारी, अंकिता भकत, कोमोलिका बारी और मधु वेदवान (रिजर्व) – तीरंदाज शामिल हैं।
जमशेदपुर में टोक्यो ओलंपिक के लिए तीरंदाजों का ट्रायल शुरू, आठ खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मिलेगी जगह
सैन्य खेल संस्थान के अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘उन्हें आठ मार्च को कोविशील्ड की पहली खुराक दी गयी थी जबकि दूसरी खुराक अगले सप्ताह (सात अप्रैल) दी जाएगी। 16 सदस्यीय सीनियर भारतीय दल में हर किसी को टीके की पहली डोज दे दी गयी है जिसमें कोच और सहयोगी स्टाफ भी शामिल है। हमने सेना के 29 तीरंदाजों – 20 रिकर्व और नौ कम्पाउंड वर्ग – का भी टीकाकरण कराया है।अभी तक भारत ने पुरूष वर्ग में टीम कोटा और महिला वर्ग में एक व्यक्तिगत कोटा हासिल कर लिया है। महिला टीम के पास क्वालीफाई करने का अंतिम मौका पेरिस में 21 से 27 जून तक होने वाले विश्व कप के तीसरे चरण में होगा।

Next Story