Begin typing your search above and press return to search.

Uttarkashi Dharali Flood News: उत्तरकाशी में बादल फटने से कयामत का मंजर, गांव, घर, बाजार...सब हुए तबाह, 5 की मौत, 50 से अधिक लापता

Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से आई भयावह खबर ने पूरे देश को हिला दिया है। मंगलवार सुबह धराली गांव में बादल फटने से भयंकर बाढ़ और मलबे का सैलाब आया, जिसमें अब तक 5 लोगों की मौत, 50 से अधिक के लापता होने और 100 से ज्यादा के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

Uttarkashi Dharali Flood News: उत्तरकाशी में बादल फटने से कयामत का मंजर, गांव, घर, बाजार...सब हुए तबाह, 5 की मौत, 50 से अधिक लापता
X
By Ragib Asim

Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से आई भयावह खबर ने पूरे देश को हिला दिया है। मंगलवार सुबह धराली गांव में बादल फटने से भयंकर बाढ़ और मलबे का सैलाब आया, जिसमें अब तक 5 लोगों की मौत, 50 से अधिक के लापता होने और 100 से ज्यादा के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

20 सेकंड में तबाह हुआ गांव

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि केवल 20 सेकंड में पूरा धराली गांव पानी और मलबे के सैलाब में समा गया। लोग चीखते-चिल्लाते भागते नजर आए। घटना स्थल सेना के हर्षिल कैंप के पास है, जहां 10 मिनट के अंदर भारतीय सेना की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू किया।

होटल, बाजार, घर– सब मलबे में समाए

प्रभावित क्षेत्र में कई होटल और रेस्टोरेंट्स थे जहां सैकड़ों पर्यटक रुके हुए थे। धराली मार्केट क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। खीरगाढ़ नाले का जलस्तर बढ़ने से तेज़ बहाव के साथ मलबा बाजार और घरों में घुस गया, जिससे दर्जनों इमारतें जमींदोज हो गईं।

सरकारी मशीनरी अलर्ट पर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आपदा पर दुख जताते हुए अपना शेड्यूल रद्द कर देहरादून पहुंचकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई। उन्होंने कहा, “जिला प्रशासन, सेना, NDRF और SDRF की टीमें राहत-बचाव कार्य में युद्ध स्तर पर जुटी हैं। स्थिति की गहन निगरानी हो रही है।”

गृह मंत्री अमित शाह ने दिए निर्देश

गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बात कर हालात का जायजा लिया और तुरंत एक्शन लिया। ITBP की 3 और NDRF की 4 टीमें घटनास्थल पर रवाना कर दी गई हैं, – अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी।

5 मौतें, 100 से ज्यादा फंसे

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। राहत-बचाव कार्य तेजी से जारी है, लेकिन मलबे में दर्जनों लोग फंसे हुए हैं। उत्तराखंड पुलिस ने X (पूर्व ट्विटर) पर लोगों से अपील की खीरगाढ़ नाले का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कृपया सभी लोग नदी-नालों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर जाएं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

प्रशासन ने आपदा के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 01374-222126, 01374-222722, 9456556431 इन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है या लापता लोगों की सूचना दी जा सकती है।

स्थिति बेहद गंभीर, अगले 24 घंटे अहम

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे राहत कार्यों में और चुनौतियां आ सकती हैं। फिलहाल, सेना, SDRF, NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें हर संभव कोशिश कर रही हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story