Begin typing your search above and press return to search.

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी से बढ़ने लगी ठंड, पूरी केदार घाटी क्षेत्र में गिरा पारा

Uttarakhand Weather: प्रदेश में अब ठंड का असर दिखने लगा है। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी ने ठंड को बढ़ा दिया है। वहीं, मैदानों में भी ठंड बढ़ने लगी है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी से बढ़ने लगी ठंड, पूरी केदार घाटी क्षेत्र में गिरा पारा
X
By Npg

Uttarakhand Weather: प्रदेश में अब ठंड का असर दिखने लगा है। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी ने ठंड को बढ़ा दिया है। वहीं, मैदानों में भी ठंड बढ़ने लगी है।

उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में बरसात और हिमपात के बाद अब ठिठुरन भरी ठंड प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में प्रारंभ हो गई है। जिससे लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। कहीं-कहीं अलाव भी जलने लगे हैं।

ऊंचे हिमालय क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बर्फबारी ने पूरी केदार घाटी क्षेत्र में ठंड को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड अपना पूरा रूप दिखायेगी।

उत्तर भारत के राज्यों में सुबह के समय स्मॉग और धुंध की चादर देखने को मिल रही है। भारत के उत्तरी तट, गंगीय पश्चिम बंगाल और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। आईएमडी के मुताबिक, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Next Story