Uttarakhand Me Aaj Ka Mausam: 4 जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट, जाने अपने शहर का हाल
Uttarakhand Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: देहरादून: उत्तराखंड में मानसून (Uttarakhand Monsoon) का कहर लगाकार देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने जहां 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (Rain Alert) जारी की है, वहीं 4 जिलों में भूस्खलन (Landslide) को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग (IMD) ने गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई है। साथ ही भारी बारिश को देखते हुए नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को भी सावधान रहने की सलाह दी गई है।

Uttarakhand Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: देहरादून: उत्तराखंड में मानसून (Uttarakhand Monsoon) का कहर लगाकार देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने जहां 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (Rain Alert) जारी की है, वहीं 4 जिलों में भूस्खलन (Landslide) को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग (IMD) ने गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई है। साथ ही भारी बारिश को देखते हुए नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को भी सावधान रहने की सलाह दी गई है।
बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को जिन चार जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और टिहरी शामिल है। मौसम विभाग (IMD) ने इन चार जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। जबकि 9 जिलों में कहीं हल्कि तो कहीं मध्यम बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
लोगों को सावधाव और सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग (IMD) की माने तो उत्तराखंड में मानसून की रफ्तार अभी कम थी, लेकिन अब वह रफ्तार पहकड़ने जा रही है। ऐसे में चार जिलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मौसम विभाग (IMD) की ओर से 9 जुलाई तक उत्तराखंड के कई जिलों में मध्यम, भारी और अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिसको देखते हुए नदी और नालों केे किनारे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में लोगों को सावधाव और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
भूस्खलन की चेतावनी जारी
वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की भी चेतावनी जारी की है। जिन चार जिलों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है उसमे चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी शामिल है। जहां पर 7 जुलाई से 8 जुलाई तक भूस्खलन का खतरा बना रहेगा। इसके साथ ही चारों जिलों के जिलाधिकारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देेश दिए गए हैं। मौसम विभाग (IMD) की माने तो 9 जुलाई तक गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाक की ओर से कहा गया है कि जरुरी काम होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले, बिजली के खंबों और पेड़ों से दूर रहे, कच्चे मकानों और जर्जर भवनों से दूर रहे।
