Begin typing your search above and press return to search.

Uttarakhand Me Aaj Ka Mausam: 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल

Uttarakhand Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: देहरादून: उत्तराखंड नें इन दिनों मौसम (Uttarakhand Ka Mausam) का मिजाज बदल गया है। प्रदेशभर में मानसून का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने आज रविवार को उत्तराखंड के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (Rain Alert) जारी की है। जबकि 9 जिलों में कहीं हल्कि तो कहीं रुक रुक कर बारिश बारिश की भी संभावना जताई गई है।

4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल
X
By Chitrsen Sahu

Uttarakhand Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: देहरादून: उत्तराखंड नें इन दिनों मौसम (Uttarakhand Ka Mausam) का मिजाज बदल गया है। प्रदेशभर में मानसून का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने आज रविवार को उत्तराखंड के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (Rain Alert) जारी की है। जबकि 9 जिलों में कहीं हल्कि तो कहीं रुक रुक कर बारिश बारिश की भी संभावना जताई गई है। इसी के साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने इस दौरान तेज आंधी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई है।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) की ओर से आज रविवार को उत्तरखंड की राजधानी देहरादून समेत रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में भारी बारिश का आॉरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 9 जिलों में कहीं कहीं गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश को देखते हुए लोगों को नदी और नालों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मानसून ने पकड़ी रफ्तार

मौसम विभाग (IMD) की माने तो पिछले दो दिनों से उत्तराखंड में मानसून की एक्टिविटी कम थी, लेकिन अब एक बार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ते हुए अपना रौद्र रूप दिखाना शुरु कर दिया है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 6 जुलाई से 9 जुलाई तक उत्तराखंड में कहीं हल्कि तो कहीं भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर प्रदेश के चार जिलों देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

लोगों को सलाह

मौसम विभाग (IMD) की माने तो उत्तराखंड में 9 जुलाई तक मानसून का कहर देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 6 जुलाई से 9 जुलाई तक गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ ही भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में लोगों को बेहद जरुरी काम होने पर ही घरों से निकलने की सलाह दी गई है।

6 जुलाई से 9 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम

6 जुलाई 2025 : देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में भारी बारिश का आॉरेंज अलर्ट जारी।

7 जुलाई 2025 : देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना।

8 जुलाई 2025 : कुमाऊं, रुद्रप्रयाग , टिहरी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी।

9 जुलाई 2025 : बागेश्वर के साथ ही चंपावत, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी।

Next Story