Begin typing your search above and press return to search.

Uttarakhand Accident News: 5 लोगों की मौत: खाई में जा गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, 23 से ज्यादा लोग घायल, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

Khai Me Giri Bus: टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में जा गिरी (Khai Me Giri Bus)। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 23 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 7 की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Uttarakhand Accident News: 5 लोगों की मौत: खाई में जा गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, 23 से ज्यादा लोग घायल, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
X

Uttarakhand Accident News

By Chitrsen Sahu

Khai Me Giri Bus: टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में जा गिरी (Khai Me Giri Bus)। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 23 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 7 की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

यह हादसा नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई और 23 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेस के दयानंद आश्रम से 29 श्रद्धालुओं को लेकर बस कुंजापुरी मंदिर गई थी, जहां से लौटते समय सोमवार दोपहर कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास बस का ब्रेक फेल हो गया और बस 70 मिटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद वहां आफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

4 महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 4 महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल 10 लोगों को नरेंद्रनगर के श्री देव सुमन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं चार लोंगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ऋषिकेश के AIIMS में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर जताया दुख

इधर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हूँ। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

Next Story