Begin typing your search above and press return to search.

Chamoli News: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और सांसद निशंक ने किए बदरीनाथ के दर्शन

Chamoli News: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को भगवान बद्री विशाल एवं केदारनाथ धाम के दर्शन किए। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट सुबह पहले केदारनाथ धाम पहुंचे। उसके बाद भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने पहुंचे।

Chamoli News: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और सांसद निशंक ने किए बदरीनाथ के दर्शन
X
By Npg

Chamoli News: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार 13 नवंबर को परिवार संग भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन किए. दोनों ही जगह बीजेपी के कार्यकर्ताओं और बदरी-केदार मंत्री समिति ने सदस्यों ने निशंक और अजय भट्ट का स्वागत किया.

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने दोनों ही नेताओं का स्वागत किया. किशोर पंवार ने बताया कि दोनों नेताओं ने धाम में विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रावल ईश्वर प्रसाद से भी मुलाकात और प्रसाद ग्रहण किया.

इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्य भास्कर डिमरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, भाजपा नेता सुभाष डिमरी, नितेश चौहान, लक्ष्मण फरकिया सहित राजेंद्र सेमवाल, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अजीत भंडारी आदि मौजूद रहे.पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के पश्चात केदारनाथ धाम पहुंचे, यहां कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत किया और भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया. इस अवसर पर केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पुजारी शिवलिंग, धर्माचार्य औंकार शुक्ला, प्रदीप सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे.

बीते रविवार दीपावली के दिन केंद्रीय वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए थे. वहीं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह अपने तीन दिवसीय बदरीनाथ प्रवास के बाद रविवार को वापस चले गये.

Next Story