Begin typing your search above and press return to search.

Uksssc Paper Leak Case: मास्टर माइंड हाकम सिंह सहित उसके 2 साथियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Uksssc Paper Leak Case: उत्तराखंड के बहुचर्चित यूकेएसएसएस पेपर लीक मामले को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने यूकेएसएसएस पेपर लीक मामले में एक साल से जेल में बंद मास्टर माइंड हाकम सिंह सहित अन्य आरोपी विपिन बिहारी और शशिकांत को भी जमानत दे दी।

By Rasim Advi
Uksssc Paper Leak Case: मास्टर माइंड हाकम सिंह सहित उसके 2 साथियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Uksssc Paper Leak Case: उत्तराखंड के बहुचर्चित यूकेएसएसएस पेपर लीक मामले को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने यूकेएसएसएस पेपर लीक मामले में एक साल से जेल में बंद मास्टर माइंड हाकम सिंह सहित अन्य आरोपी विपिन बिहारी और शशिकांत को भी जमानत दे दी।

जज एएस. बोपन्ना और प्रशान्त कुमार मिश्रा ने बहस सुनने के बाद जमानत मंजूर की। सुप्रीम कोर्ट के वकील ऋतुपर्ण उनियाल ने बताया कि हाकम सिंह के साथ विपिन बिहारी और शशिकांत को भी जमानत मिली है। एक साल से जेल में बंद तीनों अब बाहर आ जाएंगे।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई बहस में राज्य सरकार ने जमानत का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि ये लोग केस को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। जबकि, हाकम सिंह के वकील ने कहा कि ट्रायल में देरी और एक साल तक जेल में रखा गया। लिहाजा, जमानत की कोर्ट से अपील की गई।

दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाकम सिंह समेत तीन को जमानत दे दी।

बीते साल हाकम सिंह को थाईलैंड से लौटने के बाद उत्तरकाशी जिले से गिरफ्तार किया गया था। इस भर्ती घोटाले में एसटीएफ 80 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। हाकम सिंह के कई बड़े नेताओं और अधिकारियों से करीबी रिश्ते रहे हैं। भाजपा से जिला पंचायत सदस्य बने हाकम सिंह के उत्तरकाशी जिले में स्थित रिसॉर्ट भी तोड़ दिए गए थे।

Next Story