Begin typing your search above and press return to search.

Rudraprayag accident Latest Update: रुद्रप्रयाग में भीषण हादसा, 9 लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

Rudraprayag accident Latest Update: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक भीषण हादसा हुआ है। बद्रीनाथ हाइवे पर यात्रियों से भरी टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गई, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

Rudraprayag accident Latest Update: रुद्रप्रयाग में भीषण हादसा, 9 लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी
X
By Ragib Asim

Rudraprayag accident Latest Update: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक भीषण हादसा हुआ है। बद्रीनाथ हाइवे पर यात्रियों से भरी टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गई, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाइवे पर यह हादसा तब हुआ जब यात्रियों से भरी टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी के किनारे गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना के समय वाहन में 26 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

राहत बचाव कार्य जारी

घटना स्थल पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने तेजी से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। अब तक 12 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से चार को हेलिकॉप्टर से एम्स भेजा गया है। कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा बहुत भीषण था। टेंपो ट्रैवलर लहराती हुई खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी तक पहुंच गई। कुछ स्थानीय लोगों ने दुर्घटना में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए नदी में कूदे, जिनमें से एक की मौत हो गई।

सीएम धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेजा गया है और जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

इस हादसे को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारी सामने आ रही हैं, लेकिन प्रशासनिक पुष्टि अभी बाकी है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। रुद्रप्रयाग में हुए इस हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और यात्री सुरक्षा के मुद्दों को उजागर किया है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हो।




Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story