Nainital Accident News: उत्तराखंड के नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, 5 की मौत
Nainital Accident: नैनीताल जिले में शनिवार को दिल्ली के पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिर गई। इसमें सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसा नैनीताल के कोटाबाग क्षेत्र में हुआ।
Nainital Accident: नैनीताल जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां कार दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा नैनीताल के कोटाबाग क्षेत्र में हुआ. बताया जा रहा है कि घटनास्थल के आसपास काफी मलबा पड़ा हुआ है, जिस वजह से कार के ड्राइवर का संतुलन खो गया और कार खाई में जा गिरी.
दुर्घटनाग्रस्त कार में पांच लोग सवार थे. कार दिल्ली नंबर की बताई जा रही है. जिसे क्षेत्र में ये हादसा हुआ है, वो नैनीताल का दूरस्थ इलाका है. बताया जा रहा है कि सड़क हादसा देर रात का हो सकता होता है, लेकिन स्थानीय लोगों ने कार को खाई में दोपहर बाद गिरा हुआ देखा.
कार को खाई में गिरा देख आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने खाई में उतरकर रेक्स्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था.
वहीं, इस हादसे के बारे में नैनीताल एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि, नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र बाघनी गांव में पर्यटकों की कार खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है. एसडीआरएफ और पुलिस के जवान शव को खाई से निकाल रहे हैं. कार में कौन लोग सवार थे, इसकी अभी जानकारी जुटाए जा रही है. हालांकि, अभीतक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हादसे के कारणोें का पता चला पाएगा.