Kotdwar News: पौड़ी में दो बसों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत, हादसे में 22 यात्री घायल
Kotdwar News: पौड़ी के एकेश्वर में सोमवार सुबह दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 22 यात्री घायल हो गए। सूचना पर सतपुली पुलिस और एसडीआरएफ टीम पहुंची। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और बसों को हटाकर मार्ग आवाजाही के लिए खुलवाया गया।
Kotdwar News: जनपद पौड़ी के सतपुली तहसील के एकेश्वर रोड पर जीएमओयू की हिमगिरि बस की दूसरे बस से भिड़ंत हो गई. दोनों बसों के आपस में टकराने से दर्जनों कई घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को तत्काल 108 वाहन की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.घायलों को प्राथमिक के तौर पर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
गौर हो कि पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं. पुलिस की सक्रियता के बाद भी सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं पौड़ी के सतपुली एकेश्वर रोड पर दो बसों में जबदस्त टक्कर हो गई. हादसे में 22 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को तत्काल 108 वाहन की मदद से सतपुली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही सतपुली कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.
भीषण बस टक्कर के चश्मदीद डबल सिंह ने बताया कि टक्कर काफी जबरदस्त थी. वहीं गनीमत रही की कोई भी बस सड़क से नीचे नहीं उतरी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. एकेश्वर श्रीकोटखाल बस दुर्घटना में मार्ग पर पाला अधिक होने से शायद दोनों वाहनों के ब्रेक नहीं लगे होंगे, जिस वजह से बसों की भीषण टक्कर हो गई. घटना में 22 महिला/पुरुष घायल हुए हैं, जिनमे से 10 घायलों को हंस हॉस्पिटल सतपुली भेजा गया है. अन्य को मौके पर ही प्राथमिक उपचार देकर उनके परिजनों के साथ घर भेजा दिया गया है. घायलों के निवास पते की जानकारी ली जा रही है.