Begin typing your search above and press return to search.

Kashipur School Shooting: टीचर ने मारा था थप्पड़, छात्र ने टीचर को मारी गोली... इस में छिपाकर लाया था तमंचा

Kashipur School Shooting: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही शिक्षक पर गोली चला दी। गोली शिक्षक के कंधे में लगी और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Kashipur School Shooting: टीचर ने मारा था थप्पड़, छात्र ने टीचर को मारी गोली, इस में छिपाकर लाया था तमंचा
X

सांकेतिक फोटो 

By Ragib Asim

Kashipur School Shooting: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही शिक्षक पर गोली चला दी। गोली शिक्षक के कंधे में लगी और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को काशीपुर के एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा की क्लास चल रही थी। शिक्षक गगन सिंह पिछले 15 सालों से पढ़ा रहे हैं, उन्होंने एक छात्र को किसी बात पर थप्पड़ मार दिया।

यही बात छात्र को नागवार गुज़री और उसने खौफनाक कदम उठा लिया। अगले ही पल उसने अपने लंचबॉक्स से तमंचा निकाला और शिक्षक पर गोली दाग दी। गोली गगन सिंह के दाहिने कंधे में लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

आरोपी छात्र हिरासत में

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छात्र को हिरासत में ले लिया और उसके पास से तमंचा बरामद किया। अब जांच की जा रही है कि यह हथियार छात्र तक कैसे पहुंचा। पुलिस छात्र और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है।

इस घटना से शिक्षक समाज में आक्रोश फैल गया है। उधम सिंह नगर जिले के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है। शिक्षक संघ ने कहा है कि अगर शिक्षा के मंदिर में ही शिक्षक असुरक्षित रहेंगे तो बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित होगा?

काशीपुर की यह घटना सिर्फ एक स्कूल या एक छात्र की कहानी नहीं है बल्कि यह पूरे समाज के लिए चेतावनी है। अगर बच्चों के हाथ में किताब की जगह हथियार पहुंचने लगे तो यह न केवल शिक्षा व्यवस्था बल्कि देश के भविष्य के लिए भी खतरनाक संकेत है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story