Haridwar School Closed: हरिद्वार के स्कूलों में 14 से 23 जुलाई तक छुट्टी, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला
Haridwar Ke School Me Chutti: हरिद्वार: उत्तराखंड में जल्द ही कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) शुरु होने वाली है। अलग-अलग राज्यों से कांवड़िए कांवड़ लेकर हरिद्वार (Haridwar Kanwar Yatra) पहुंचेंगे और गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (DM Mayur Dixit) की ओर से 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित (School Me Chutti) कर दी गई है।

Haridwar Ke School Me Chutti: हरिद्वार: उत्तराखंड में जल्द ही कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) शुरु होने वाली है। अलग-अलग राज्यों से कांवड़िए कांवड़ लेकर हरिद्वार (Haridwar Kanwar Yatra) पहुंचेंगे और गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (DM Mayur Dixit) की ओर से 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित (School Me Chutti) कर दी गई है। जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।
आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
हरिद्वार जिला प्रशासन ने यह फैसला कांवड़ियों की भीड़ और ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए लिया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (DM Mayur Dixit) ने कहा कि इस अवधि में शैक्षणिक गतिविधियों को ऑनलाइन मोड में संचालित किया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित नहीं होगी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (DM Mayur Dixit) ने इस संबंध में शिक्षा विभाग (Shiksha Vibhag) के सभी अधिकारियों को आदेश जारी किया है। साथ ही इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए हैं।
कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरु
बता दें कि इसी माह 11 जुलाई 2025 से सावन (Sawan) की शुरुआत हो रही है इसी के साथ ही कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) भी शुरु हो जाएगी। हर साल लाखों की संख्या में कांवड़िए कांवड़ (Kanwar Yatra) लेकर हरिद्वार पहुंचते हैं, वहीं इस साल 5 करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों के पहुंचने की संभावना जताई गई है। जिसको लेकर पुलिस, प्रशासन और राज्य सरकार ने सभी तैयारियां शुरु कर दी है।
कांवड़ मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो: जिलाधिकारी
कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर हरिद्वार में रूट डायवर्जन प्लान, ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, मेडिकल सुविधा जैसी जरूरी तैयारियां की जा रही है, ताकि कांवड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक छुट्टी का आदेश जारी (School Me Chutti) कर दिया है। बच्चों के स्कूलों में तो छुट्टी रहेगी ही, लेकिन उनकी पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी। इसी कड़ी में हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि कांवड़ मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो, साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित न हो।
