Begin typing your search above and press return to search.

उत्तराखंड: चमोली में आए भारी भूकंप के झटके; लगातार कई मिनटों तक कांपती रही धरती, दहशत में आये लोग

उत्तराखंड: चमोली में आए भारी भूकंप के झटके; लगातार कई मिनटों तक कांपती रही धरती, दहशत में आये लोग
X
By Ashish Kumar Goswami

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में आज सोमवार देर शाम को हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके शाम करीब 6:47 बजे के आस पास शुरू हुए। बताया जा रहा है कि, लगभग दो सेकंड तक धरती हिलती रही, जिससे लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप की तीव्रता और केंद्र

मौसम केंद्र के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र चमोली में था और इसकी गहराई जमीन से 5 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी बड़े नुकसान की आशंका नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन और प्रशासन के मुताबिक, अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। झटके महसूस होने के बाद लोग दहशत में आ गए है।

जिलाधिकारी की अपील

इधर, चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि, प्रशासन की ओर से जारी सूचनाओं का ही पालन करें। उन्होंने यह भी बताया कि, स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

पहले भी आते रहे हैं भूकंप

बता दें कि, उत्तराखंड में पहले भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। इसी महीने यानी अक्टूबर में भी दो बार हल्के भूकंप आ चुके हैं। 2 अक्टूबर को पुरोला तहसील के गुंदियाटगांव और महर गांव क्षेत्र में 2.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि 14 अक्टूबर को मोरी आराकोट क्षेत्र में 3.5 तीव्रता के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

Next Story