Crime News Hindi: थप्पड़ का लिया ऐसा बदला! 9वीं के छात्र ने टीचर को मारी गोली, लंच बॉक्स में छुपाकर लाया था तमंचा
Crime News Hindi: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने तमंचे से अपने टीचर को गोली मार दी. गोली लगने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Uttarakhand Crime News
Crime News Hindi: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने तमंचे से अपने टीचर को गोली मार दी. गोली लगने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर का है. कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में घटना हुई है. पीड़ित शिक्षक का नाम गगनदीप सिंह कोहली है जो स्कूल में भौतिक विज्ञान के शिक्षक है. सोमवार को किसी बात को लेकर नौंवी कक्षा के छात्र की भौतिक विज्ञान के शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी थी. शिक्षक ने उसे थप्पड़ मर दिया.
इसी बीत को लेकर छात्र में गुस्सा था. उसने शिक्षक से बदला लेने का ठान लिया. बदला लेने के लिए छात्र बुधवार को तमंचा लेकर पहुंचा. वह अपने लंच बॉक्स में तमंचा छिपाकर स्कूल ले गया था. जैसे ही उसे मौका मिला उसने अवैध तमंचे से अपने टीचर को गोली मार दी. गोली शिक्षक के दाएं कंधे के नीचे लगी.
गोली लगते ही शिक्षक घायल हो गया जिसके बाद उन्हें तत्काल गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीँ, दूसरी तरफ गोली मारकर छात्र भागने लगा तभी अन्य शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पूछताछ में पता चला आरोपी छात्र कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गुलराजपुर का रहने वाला है. उसके पिता खेती-किसानी करते हैं. उसके पिता के खिलाफ भी पहले से केस दर्ज है. वह घर की आलमारी तमंचा निकालकर टिफिन में लेकर स्कूल आया था. फ़िलहाल आगे की जांच जारी है.
