Begin typing your search above and press return to search.

Chardham Yatra 2026 : चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्री ध्यान दें : तारीखों में हुआ बड़ा बदलाव, इस बार जल्दी शुरू हो रहे हैं दर्शन, जानें क्या है नई तारीख

Chardham Yatra 2026 : उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, साल 2026 में चार धाम यात्रा अपने तय समय से करीब 11 दिन पहले शुरू होने जा रहा है

Chardham Yatra 2026 : चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्री ध्यान दें : तारीखों में हुआ बड़ा बदलाव, इस बार जल्दी शुरू हो रहे हैं दर्शन, जानें क्या है नई तारीख
X

Chardham Yatra 2026 : चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्री ध्यान दें : तारीखों में हुआ बड़ा बदलाव, इस बार जल्दी शुरू हो रहे हैं दर्शन, जानें क्या है नई तारीख

By UMA

Chardham Yatra 2026 : देहरादून : उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, साल 2026 में चार धाम यात्रा अपने तय समय से करीब 11 दिन पहले शुरू होने जा रहा है, जहां पिछले साल यानी 2025 में यात्रा का आगाज 30 अप्रैल को हुआ था, वही इस बार भक्त 19 अप्रैल से ही बाबा के दर्शन कर सकेंगे

अक्षय तृतीया पर खुलेंगे कपाट

धार्मिक मान्यताओ के अनुसार, हर साल अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा की शुरुआत होती है, इस साल अक्षय तृतीया 19 अप्रैल को पड़ रही है, इसलिए यात्रा उसी दिन से शुरू होगी हालांकि, किस धाम के कपाट किस समय खुलेंगे, इसकी सटीक तारीख और समय का ऐलान अभी नही हुआ है, लेकिन इस बार भक्तों को दर्शन के लिए ज्यादा दिन मिलेंगे

दर्शन होंगे आसान

पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्व्याल ने बताया है की इस बार श्रद्धालुओ की सुविधाओ में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को और भी सरल और अपडेट किया जा रहा है ताकि यात्रियो को लंबी लाइनो में न लगना पड़े ऋषिकेश से लेकर चारो धामो तक सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओ को दुरुस्त करने के लिए पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने अभी से काम शुरू कर दिया है

आपदा से सबक

पिछला साल चार धाम यात्रा के लिए काफी चुनौती भरा रहा था, पहले भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव और फिर धराली थराली में आई प्राकृतिक आपदा और भारी बारिश से यात्रा में रुकावट आ गई थी, इन बाधाओ के कारण कई बार यात्रा स्थगित करनी पड़ी और कारोबार पर भी बुरा असर पड़ा, इस बार प्रशासन का लक्ष्य है की मानसून आने से पहले ही ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओ को सुरक्षित दर्शन करा दिए जाए, जिससे स्थानीय लोगो को भी आर्थिक लाभ हो सके

तैयारियो की समीक्षा

यात्रा को सुगम बनाने के लिए गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने ऋषिकेश में पहले ही समीक्षा बैठक कर ली है, जल्द ही मुख्य सचिव के स्तर पर भी बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमे यात्रा रूट पर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के अहम फैसले लिए जाएंगे

Next Story