Begin typing your search above and press return to search.

Almora Bus Accident : अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में समाई, 7 की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

Almora Bus Accident :अल्मोड़ा जिले के सीलापानी भिकियासैंण के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

Almora Bus Accident : अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में समाई, 7 की मौत, राहत बचाव कार्य जारी
X

Almora Bus Accident : अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में समाई, 7 की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

By UMA

Uttarakhand Bus Accident Today : अल्मोड़ा (उत्तराखंड): देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ों से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सीलापानी भिकियासैंण के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में अब तक 7 लोगों के मारे जाने की दुखद खबर है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

Uttarakhand Bus Accident Today : सुबह का वक्त और अचानक मची चीख-पुकार: जानकारी के अनुसार, यह बस सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट से अपनी मंजिल रामनगर के लिए रवाना हुई थी। बस अभी भिकियासैंण के पास सीलापानी पहुंची ही थी कि अचानक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। ढलान और संकरा रास्ता होने के कारण बस सीधे सड़क से नीचे सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों के लोग सहम गए। खाई से आती चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग फौरन मौके पर दौड़े और अपनी जान जोखिम में डालकर राहत कार्य शुरू किया।

दुर्गम इलाका और रेस्क्यू में चुनौतियां: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ (SDRF) और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। चूंकि यह पहाड़ी इलाका काफी दुर्गम और ढलान वाला है, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस टीम रस्सियों के सहारे खाई में उतरी और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। बस में कुल 12 यात्री सवार बताए जा रहे हैं, जिनमें से घायल यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल भिकियासैंण पहुंचाया गया है।

अस्पतालों में अलर्ट, मृतकों की पहचान की कोशिश: हादसे के बाद इलाके के अस्पतालों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। डॉक्टरों की टीम घायलों को बचाने में जुटी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और प्रशासन उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है। शुरुआती जांच में हादसे का कारण बस का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या बस में कोई तकनीकी खराबी थी या ओवरस्पीडिंग की वजह से यह हादसा हुआ।

पहाड़ों में लगातार हो रहे इन हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और चालक की सावधानी पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय भी इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

खबर पर अपडेट लगातार जारी है...

Next Story