Begin typing your search above and press return to search.

Yogi Adityanath Delhi Visit: यूपी में चुनावी मोड में आई BJP? CM योगी ने पीएम मोदी से की 45 मिनट की मुलाकात, मकर संक्रांति के बाद यूपी में बिनेट विस्तार के साथ बड़े सियासी फैसलों के मिले संकेत?

Yogi Adityanath Delhi Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी से 45 मिनट की मुलाकात। यूपी कैबिनेट विस्तार, संगठन बदलाव और चुनावी रणनीति पर चर्चा के संकेत।

Yogi Adityanath Delhi Visit: यूपी में चुनावी मोड में आई BJP? CM योगी ने पीएम मोदी से की 45 मिनट की मुलाकात, मकर संक्रांति के बाद यूपी में बिनेट विस्तार के साथ बड़े सियासी फैसलों के मिले संकेत?
X
By Ragib Asim

Yogi Adityanath Delhi Visit: लखनऊ से दिल्ली पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे पर सियासी हलचल तेज हो गई है। सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत चली। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान यूपी मंत्रिमंडल विस्तार, SIR अभियान और प्रशासनिक राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई।

अमित शाह और पार्टी नेतृत्व से भी मुलाकात
सीएम योगी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करने वाले हैं। इसके अलावा शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा से भी बैठक प्रस्तावित है। इस दौरान सीएम योगी के साथ यूपी के दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे।

यूपी संगठन में बदलाव के संकेत
नितिन नबीन के साथ होने वाली बैठक को यूपी बीजेपी संगठन में संभावित बदलावों से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को और मजबूत करने की दिशा में फैसले ले सकता है। इसमें जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने के साथ-साथ नए चेहरों को आगे लाने पर भी मंथन संभव है।
कैबिनेट विस्तार और फेरबदल की तैयारी
कैबिनेट विस्तार और कुछ मंत्रियों के फेरबदल के संकेत पहले से ही मिलने लगे हैं। पार्टी नए साल में पूरी तरह चुनावी मोड में उतरने की तैयारी कर रही है। ऐसे में जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने पर जोर रहेगा। बताया जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद योगी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। पूर्व यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को मंत्री बनाए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।


Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story