Begin typing your search above and press return to search.

YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा में मिल रहे हैं सस्ते प्लॉट्स, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन और कब होगा ड्रॉ!

YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के आसपास तेजी से हो रहे विकास के बीच, यीडा (यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने दो नई प्लॉट स्कीम्स का ऐलान किया है।

YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा में मिल रहे हैं सस्ते प्लॉट्स, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन और कब होगा ड्रॉ!
X
By Ragib Asim

YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के आसपास तेजी से हो रहे विकास के बीच, यीडा (यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने दो नई प्लॉट स्कीम्स का ऐलान किया है। इन योजनाओं के तहत अफोर्डेबल प्राइस में प्लॉट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो इलाके के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। एक स्कीम में 451 प्लॉट्स की पेशकश की गई है, जबकि दूसरी स्कीम में 20 प्लॉट्स की नीलामी होगी।

451 प्लॉट्स स्कीम का ड्रॉ 27 दिसंबर को

यीडा ने नोएडा सेक्टर-24 ए में 451 प्लॉट्स की स्कीम निकाली थी, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले ही समाप्त हो चुकी है। अब इन प्लॉट्स का आवंटन लकी ड्रॉ के जरिए किया जाएगा, जो 27 दिसंबर 2024 को होगा। इस ड्रॉ में जिन लोगों ने आवेदन किया है, उनके नाम की पर्ची निकाली जाएगी और जिनका नाम आएगा, उन्हें प्लॉट आवंटित किया जाएगा। ये प्लॉट्स विभिन्न साइज में उपलब्ध हैं जैसे कि 120, 162, 200, 250 और 260 वर्ग मीटर के होंगे।

20 प्लॉट्स के लिए नीलामी, 18 दिसंबर तक करें आवेदन

दूसरी स्कीम में 20 प्लॉट्स की नीलामी की जाएगी, जो नोएडा सेक्टर-17, 18 और 22डी में स्थित हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2024 है। इस स्कीम में सेक्टर 17 में 6 प्लॉट्स, सेक्टर 18 में 5 प्लॉट्स और सेक्टर 22डी में 9 प्लॉट्स उपलब्ध हैं। इन प्लॉट्स के आवंटन के लिए ई-नीलामी की जाएगी, जो 20 जनवरी 2025 को आयोजित होगी।

प्लॉट्स का आकार और कीमत

यह 20 प्लॉट्स 451 प्लॉट्स से अलग होंगे, क्योंकि इनका आकार बड़ा रहेगा। इनकी साइज 11,513.72 वर्गमीटर से लेकर 89,034 वर्गमीटर तक होगी। सेक्टर 17 में 11,513.72 वर्गमीटर से लेकर 24,282 वर्गमीटर, सेक्टर 18 में 16,188 वर्गमीटर और सेक्टर 22डी में 20,235 वर्गमीटर से लेकर 89,034 वर्गमीटर तक के प्लॉट्स दिए जाएंगे। अगर आपने इन स्कीम्स में आवेदन किया है या करना चाहते हैं, तो यीडा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story