Begin typing your search above and press return to search.

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: आग बुझी तो मिले कंकाल, 13 की मौत; सीटों से चिपकी मिलीं लाशें, जली लाशों की पहचान हुई मुश्किल, अब DNA जांच से होगी पहचान

Yamuna Expressway Accident: यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे में 13 लोगों की मौत, जली बसों से मिले इंसानी कंकाल, शवों की पहचान मुश्किल, DNA टेस्ट कराया जाएगा।

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: आग बुझी तो मिले कंकाल, 13 की मौत; सीटों से चिपकी मिलीं लाशें, जली लाशों की पहचान हुई मुश्किल, अब DNA जांच से होगी पहचान
X
By Ragib Asim

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हुए भीषण हादसे के बाद का मंजर दिल दहला देने वाला था। घने कोहरे में एक के बाद एक टकराए वाहनों में लगी आग जब बुझी तो बसों के अंदर से कंकाल, खोपड़ियां और अधजली लाशें मिलीं। अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि अधिकांश शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि उनकी शिनाख्त करना संभव नहीं हो पा रहा है। प्रशासन ने कहा है कि मृतकों की पहचान के लिए DNA टेस्ट कराया जाएगा।

कोहरे में चेन एक्सीडेंट बना आग का गोला

मथुरा जिले के बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के बीच पहले कारों की टक्कर हुई जिसके बाद सात बसें और तीन कारें एक-दूसरे से भिड़ती चली गईं। टक्कर के तुरंत बाद कई वाहनों में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया। आग इतनी भीषण थी कि कई यात्रियों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला।

सीटों से चिपकी मिलीं लाशें, सड़क की पट्टियां पिघलीं

दमकल कर्मियों ने जब आग पर काबू पाया तो बसों के भीतर का दृश्य भयावह था। कई शव सीटों से चिपके हुए मिले, कुछ पूरी तरह कंकाल में बदल चुके थे। गर्मी इतनी ज्यादा थी कि एक्सप्रेस-वे की सफेद रोड मार्किंग तक पिघलकर मिट गई। पुलिस ने सभी अवशेषों को सावधानी से बाहर निकालकर 17 बॉडी बैग में पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।

राहत-बचाव में 11 दमकल, 14 एंबुलेंस तैनात

घटना के तुरंत बाद 11 दमकल की गाड़ियां और करीब 14 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के लिए टोल प्लाजा के पास टैंकरों की व्यवस्था की गई ताकि दमकलों को पानी के लिए दूर न जाना पड़े। कई घंटों की मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया जा सका।

अब तक सिर्फ तीन की शिनाख्त, DNA जांच से होगी पहचान

प्रशासन के अनुसार 13 मृतकों में से फिलहाल केवल तीन लोगों की पहचान हो सकी है। बाकी शवों की हालत इतनी खराब है कि पहचान मुमकिन नहीं है। ऐसे में DNA सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी ताकि परिजनों को शव सौंपे जा सकें।

हेल्पलाइन नंबर जारी

जिला प्रशासन ने हादसे से जुड़ी जानकारी और मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। लोग ADM (वित्त एवं राजस्व) डॉ. पंकज कुमार वर्मा – 9454417583 और SP ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत – 9454401103 पर संपर्क कर सकते हैं। हादसे के बाद जली हुई बसों और कारों को हाइड्रा मशीनों की मदद से एक्सप्रेस-वे से हटाया गया है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story