Begin typing your search above and press return to search.

कमरे में मना रही थी पत्नी रंगरलिया, पति ने रंगे हाथों पकड़ा, पति ने खुद कराया पत्नी का विवाह! 25 साल बाद ऐसा... पूरी कहानी जानकर रो देंगे आप!

Varanasi Unique Marriage: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के राजातालाब इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सब को चौंका दिया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ने के बाद झगड़ा करने के बजाय दोनों की शादी करवा दी।

कमरे में मना रही थी पत्नी रंगरलिया, पति ने रंगे हाथों पकड़ा, पति ने खुद कराया पत्नी का विवाह! 25 साल बाद ऐसा... पूरी कहानी जानकर रो देंगे आप!
X
By Ragib Asim

Varanasi Unique Marriage: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के राजातालाब इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सब को चौंका दिया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ने के बाद झगड़ा करने के बजाय दोनों की शादी करवा दी। यह शादी धांगणबीर मंदिर में हुई और पुलिस भी इस शादी की गवाह बनी।

आप को बता दें, मिर्जापुर जिले के रहने वाले अरविंद पटेल की शादी करीब 25 साल पहले चंदौली की रीना से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा 18 साल का है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उनके वैवाहिक जीवन में अनबन चल रही थी। इसी बीच रीना ने पति का घर छोड़कर चंदौली के हमीदपुर में किराए के कमरे में रहना शुरू कर दिया। अरविंद को शक था कि रीना का 50 वर्षीय सियाराम यादव से प्रेम प्रसंग है। बाद में रीना ने खुद भी इस रिश्ते को स्वीकार किया और बताया कि वह और सियाराम पिछले 20 साल से एक-दूसरे को जानते हैं।

पति ने लिया बड़ा फैसला

अरविंद को जैसे ही पत्नी और सियाराम के रिश्ते का यकीन हुआ, उन्होंने दोनों पर नजर रखना शुरू किया। एक दिन उन्हें दोनों साथ मिले और वह मौके पर पहुंच गए। आमतौर पर ऐसी स्थिति में झगड़ा होता है, लेकिन अरविंद ने उल्टा फैसला लिया। उन्होंने पत्नी और प्रेमी के रिश्ते को सामाजिक मान्यता दिलाने का निर्णय किया।

पुलिस की मौजूदगी में शादी

आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। राजातालाब थाने की टीम ने दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत कराई और सहमति बनने के बाद रीना और सियाराम की शादी मंदिर में करा दी। धांगणबीर मंदिर में दोनों ने सात फेरे लेकर पति-पत्नी बन गए।

अरविंद पटेल ने कहा कि पत्नी के रिश्ते के बारे में उन्हें पहले से जानकारी थी। इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया ताकि न तो उन्हें किसी तरह का मानसिक तनाव हो और न ही समाज में कोई सवाल उठे।

शादी के बाद रीना ने कहा कि सियाराम उनके जीवन का अहम हिस्सा हैं। अब पति की पहल से उन्हें समाज के सामने साथ रहने का सुकून मिला है। वहीं सियाराम ने कहा कि यह रिश्ता लंबे समय से चल रहा था और शादी के बाद अब दोनों खुलकर जीवन जी सकेंगे।

वाराणसी की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां एक पति ने 25 साल पुराना रिश्ता तोड़कर पत्नी को उसके प्रेमी से मिलाया और समाज के सामने उन्हें मान्यता दिलाई।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story