Begin typing your search above and press return to search.

Varanasi News: कौन है लेडी अफसर IPS नीतू कादयान? जिन्हें हटाने की मांग पर हड़ताल पर बैठे वकील, जानिए पूरा मामला

Kon Hai IPS Neetu Kadyan: वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दरोगा की पिटाई के बाद पुलिस और वकीलों के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है। वकीलों ने हड़ताल का ऐलान करने के साथ ही महिला IPS अधिकारी को हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। वकीलों और महिला IPS अधिकारी के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई है।

Varanasi News: कौन है लेडी अफसर IPS नीतू कादयान? जिन्हें हटाने की मांग पर हड़ताल पर बैठे वकील, जानिए पूरा मामला
X

Varanasi New

By Chitrsen Sahu

Kon Hai IPS Neetu Kadyan: वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दरोगा की पिटाई के बाद पुलिस और वकीलों के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है। वकीलों ने हड़ताल का ऐलान करने के साथ ही महिला IPS अधिकारी को हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। वकीलों और महिला IPS अधिकारी के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह पूरा मामला दरोगा की पिटाई से जुड़ा हुआ है। 16 सितंबर को कचहरी में वकीलों ने दरोगा पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मारपीट की थी। जिसके बाद दरोगा के परिजनों ने 10 नामजद वकीलों के साथ ही 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में केस भी दर्ज कराया था। वहीं जब मामले में गिरफ्तारी नहीं की गई, तो वह पुलिस मुख्यालय पहुंचे और धरना दिया। जहां वकील भी पहुंच गए। तभी IPS नीतू कादयान की वकीलों से झड़प हो गई।

काम बंद कर हड़ताल पर वकील

जिसके बाद वकीलों ने बनारस बार और सेंट्रल बार ने संयुक्त चर्चा के बाद IPS नीतू कादयान बनारस से हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया और हड़ताल का ऐलान भी कर दिया। गुरुवार और शुक्रवार को वकीलों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। वहीं आज शनिवार को बनारस सहित कई जिलों के वकील काम बंद कर हड़ताल पर रहेंगे।

अधिवक्ता ने कोर्ट में दिया प्रार्थना पत्र

वहीं इस मामले में IPS नीतू कादयान सहित 50 अज्ञात दरोगा और 50 अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में मुकदमा दर्ज की गई है। इस मामले की सुनवाई आज कोर्ट में होगी। अधिवक्ता राघवेंद्र नारायण दुबे ने 16 सितंबर तो कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि कैंट थाना प्रभारी, चौंकी प्रभारी और IPS नीतू कादयान सहित कई पुलिसकर्मी कचहरी गेट नंबर दो पर वरिष्ठ वकीलों के साथ मारपीट कर रहे हैं।

कोर्ट में मामले की सुनवाई आज

जिसकी लिखित शिकायत 17 सितंबर को पुलिस कमिश्नर को दी गई थी, फिर भी जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कैंट थाना प्रभारी, चौंकी प्रभारी और IPS नीतू कादयान सहित 50 अज्ञात दरोगा और 50 अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए अर्जी दायर की गई। अब मामले की आज 20 सितंबर को होगी।

Next Story