Varanasi News: BHU की विदेशी छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में पलंग पर मिला....
BHU Me Videshi Chhatra Ki Maut: वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की विदेशी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसका शव कमरे के अंदर पलंग पर पड़ा मिला। छात्रा का शव मिलने से यूनिवर्सिटी और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Varanasi News
BHU Me Videshi Chhatra Ki Maut: वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की विदेशी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसका शव कमरे के अंदर पलंग पर पड़ा मिला। छात्रा का शव मिलने से यूनिवर्सिटी और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
BHU से इंडियन फिलॉसफी में कर रही थी PHD
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की विदेशी छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि छात्रा का नाम फिलिप फ्रांसिस्का था, जो रोमानिया की रहने वाली थी। फिलिप फ्रांसिस्का बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में इंडियन फिलॉसफी में PHD कर रही थी।
संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला छात्रा का शव
वह चौक थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी। शुक्रवार देर रात जब छात्रा ने दरवाजा नहीं खोला तो मकान मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला गया, तो सब दंग रह गए। छात्रा का शव पलंग में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने बताया कि मृतका कि मानसीक स्थिति ठीक नहीं थी। बताया जा रहा है कि मृतका को बचपन से ही मिर्गी की बिमारी थी। हालांकी पुलिस को मौके से कोई भी दवा, सुसाइड नोट या फिर संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
सूरत और अमृतसर में भी पढ़ाई कर चुकी थी मृतका
पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतका का पासपोर्ट साल 2027 तक के लिए लीगल था। वह काफी लंबे समय से वापाणसी में किराए के मकान में रह रही थी। इससे पहले भी वह सूरत और अमृतसर में पढ़ाई कर चुकी है। फिलहाल मृतका के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। साथी ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
