Begin typing your search above and press return to search.

Varanasi Influencer News: फिर आस्था बना मजाक! इनफ्लुएंसर ने काल भैरव मंदिर में काटा केक, भड़के श्रद्धालु

Varanasi Influencer News: काल भैरव मंदिर में एक महिला इनफ्लुएंसर का केक काटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

Varanasi Influencer News: फिर आस्था बना मजाक! इनफ्लुएंसर ने काल भैरव मंदिर में काटा केक, भड़के श्रद्धालु
X
By SANTOSH

Varanasi Influencer News: वाराणसी के काल भैरव मंदिर में एक महिला इनफ्लुएंसर का केक काटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला इनफ्लुएंसर मंदिर के गर्भगृह में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाते हुई नजर आ रही है.

चंद रूपये के चक्कर में मंदिरो में बैठे पंडा-पुजारी आस्था को मजाक बना रहे है. ऐसे ही एक घटना का वीडियो वाराणसी के काल भैरव मंदिर से सामने आया है. जहां महिला इनफ्लुएंसर काल भैरव मंदिर के गर्भगृह में केक काट रही है. जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडियो में पोस्ट कर दिया. जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

गर्भगृह में महिला ने काटा केक

बताया जा रहा है कि महिला इनफ्लुएंसर बीते शुक्रवार को अपना जन्मदिन के लिए बाबा काल भैरव मंदिर पहुंची. मंदिर में पूजा अर्चना की जिसके बाद मंदिर के महंत की उपस्थिति में केक भी काटा. हैरानी कि बात तो यह है कि उपस्थिति मंदिर के महंत भी उसे ऐसा करने से नहीं रोक रहे बल्की इन सब में तालिया बजा रहे है. इस दौरान इन सबका वीडियो भी बनवाया और पोस्ट किया.


विद्वत परिषद ने जताया ऐतराज़

जिसके बाद पुजारी और धर्म आस्था को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है. इस 39 सेकंड की वीडियो का असर काफी जोरो पर है, केक काटने के इस वीडियो में काशी विद्वत परिषद ने भी एतराज जताया है और काल भैरव मंदिर में मौजूद महंत को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है.

यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी लोग फेमस होने और ट्रेंड करने के चक्कर में इस तरह के शर्मनाक हरकत करते देखें गए है. यही कारण है जो लोगों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है. इस बार भी घटना को लेकर लोगों ने आपत्ती जताई है और सक्त कार्रवाई करने की मांग की है.

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story