Varanasi Fog News: वाराणसी में सीजन का पहला घना कोहरा, 50 मीटर विजिबिलिटी, फ्लाइट-ट्रेन लेट, सीजन का पहला घना कोहरा
Varanasi Fog News: वाराणसी में सीजन का पहला घना कोहरा। दृश्यता 50 मीटर तक गिरी, बाबतपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट निरस्त, वंदेभारत समेत कई ट्रेनें घंटों देरी से चलीं।

Varanasi Fog News: यूपी के वाराणसी में सीजन में पहली बार शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह करीब नौ बजे तक शहर में Visibility महज 50 मीटर रेकार्ड की गई। घने कोहरे के कारण हवाई, रेल और सड़क तीनों ही सेवाओं पर सीधा असर पड़ा है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन बाधित रहा, वहीं रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
फ्लाइट संचालन पर सबसे ज्यादा असर
बाबतपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात 2.45 बजे आने वाली इंडिगो की पुणे-वाराणसी फ्लाइट को कोहरे के कारण निरस्त कर दिया गया। शनिवार सुबह 9 बजे आने वाली इंडिगो की मुंबई फ्लाइट और 9.10 बजे आने वाली एयर इंडिया की दिल्ली-वाराणसी फ्लाइट भी देरी से संचालित हुईं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि कोहरे की वजह से सुबह 11 बजे के बाद ही रनवे की दृश्यता सामान्य हो पाई, जिसके बाद उड़ानों का संचालन संभव हो सका।
रनवे क्लियर होते ही उड़ानों की बहाली
रनवे की Visibility बेहतर होने के बाद सुबह 11:30 बजे अकासा एयर की बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट करीब 1 घंटे 30 मिनट की देरी से पहली उड़ान के रूप में रनवे पर उतरी। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य विमानों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हुआ और एयर ट्रैफिक सामान्य करने की कोशिश की गई।
ट्रेनों पर भी पड़ा कोहरे का असर
घने कोहरे का असर रेल परिचालन पर भी साफ दिखा। जनसाधारण, कुम्भ, मरुधर, पंजाब मेल, महामना एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें तय समय से डेढ़ घंटे से लेकर 10 घंटे तक विलंब से चलीं। पटना–गोमतीनगर और नई दिल्ली–वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
रोडवेज बसों की रफ्तार घटी
कोहरे के चलते रोडवेज बसों का संचालन भी प्रभावित रहा। रात और सुबह तड़के बस चालकों को संचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 70–80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बसें घटकर 40–50 किमी प्रति घंटे की गति से चलीं। कैंट बस स्टेशन पर सुबह यात्रियों की संख्या भी कम नजर आई। ठंड बढ़ने के कारण बीते दो दिनों से बसों का लोड फैक्टर घटा है।
रोडवेज मुख्यालय के सख्त निर्देश
रोडवेज मुख्यालय ने निर्देश जारी किए हैं कि अधिक घने कोहरे में रात के समय बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। ऐसे हालात में चालक कोहरा कम होने का इंतजार करेंगे और बसों को सुरक्षित स्थानों जैसे टोल प्लाजा, ढाबा या ऐसे ठहराव बिंदुओं पर रोकेंगे, जहां यात्रियों को असुविधा न हो।
तापमान गिरा, कोहरे के और बढ़ने की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी में रात का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरे का दायरा और बढ़ सकता है, जिससे परिवहन सेवाओं पर असर बने रहने की संभावना है।
