Begin typing your search above and press return to search.

Uttar Pradesh News: साल 2024 के पहले दिन भक्ति सागर में डूबा उत्तरप्रदेश, सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया हवन, वाराणसी में हुई भव्य गंगा आरती

Uttar Pradesh News: पूरी दुनिया में नये साल 2024 का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. भारत में भी नए साल को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. साल 2023 के समाप्त होने के बाद लोग 2024 का धूमधाम से स्वागत कर रहे हैं...

Uttar Pradesh News: साल 2024 के पहले दिन भक्ति सागर में डूबा उत्तरप्रदेश, सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया हवन, वाराणसी में हुई भव्य गंगा आरती
X
By Neha Yadav

Uttar Pradesh News: पूरी दुनिया में नये साल 2024 का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तरप्रदेश में भी नए साल को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. साल 2023 के समाप्त होने के बाद लोग 2024 का धूमधाम से स्वागत कर रहे हैं. कहीं पार्टियाँ की जा रही है तो कहीं धार्मिक कार्य किये जा रहे है. नये साल के आगमन पर देशभर में अलग अलग तरह से खुशियां मनाई जा रही है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. ऐसे में लोग नये साल को लेकर और खुश नजर आ रहे हैं. उत्तरप्रदेश के लोगों में खास उत्साह नजर आ रहा है. नये साल की सुबह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में 'हवन' और 'रुद्र अभिषेक' किया. वहीं अयोध्या सरयू घाट, संगम घाट में स्नान और भव्य आरती की गई.

प्रधानमंत्री ने दी नए साल की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्विट कर नए साल की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा " सभी को शानदार 2024 की शुभकामनाएँ! यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और अद्भुत स्वास्थ्य लेकर आए ".

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया हवन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल के पहले दिन गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में 'हवन' और 'रुद्र अभिषेक' किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने एक्स पर ट्विट कर नए साल की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा '' नववर्ष 2024 की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ! यह वर्ष सभी के जीवन में अपार खुशियां, सुख-समृद्धि और आरोग्य लेकर आए''...

श्रद्धालुओं ने सरयू घाट पर किया स्नान

अयोध्या के सरयू घाट पर आज काफी भीड़ देखने को मिली. साल 2024 के पहले दिन अयोध्या के सरयू घाट पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की.

दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर साल 2024 की पहली भव्य गंगा आरती और सूर्य पूजा की गई.




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story