Begin typing your search above and press return to search.

Uttar Pradesh News : प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर बुलंदशहर-गाजियाबाद में रहेंगे सीएम योगी

Uttar Pradesh News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और कई हाईवे का शिलान्यास और लोकार्पण के साथ एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने बुलंदशहर आएंगे

Uttar Pradesh News : प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर बुलंदशहर-गाजियाबाद में रहेंगे सीएम योगी
X
By yogeshwari varma

Uttar Pradesh News 24 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और कई हाईवे का शिलान्यास और लोकार्पण के साथ एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने बुलंदशहर आएंगे। उनके आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आज बुलंदशहर जायेंगे और फिर गाजियाबाद के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वह 25 जनवरी को सुबह फिर बुलंदशहर जायेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम 3.45 बजे राजकीय वायुयान से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से बुलंदशहर रवाना हो जाएंगे। बुलंदशहर में वह 4.10 बजे से लेकर 5.10 बजे तक रहेंगे। इस एक घंटे के दौरान सीएम योगी प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों संग बैठक करेंगे।

इसके बाद शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री वापस गाजियाबाद हिंडन एयरबेस आ जाएंगे और यहीं गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 25 जनवरी की सुबह मुख्यमंत्री पुन: यहीं से बुलंदशहर पहुंचकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव कैंपेन की शुरुआत बुलंदशहर जिला से करने जा रहे हैं। बुलंदशहर में चोला रोड पर एक बड़े मैदान में जनसभा आयोजित की गई है। इसमें 5 लाख लोगों की भीड़ पहुंचने का दावा भाजपा पदाधिकारियों ने किया है। प्रधानमंत्री इस दौरान करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और कई हाईवे शामिल हैं।

Next Story