Begin typing your search above and press return to search.

Uttar Pradesh News : बनारस में महिलाओं ने पीएम मोदी को बताया, गिर गाय से उनके जीवन में आईं खुशियां

Uttar Pradesh News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि महिलाओं को आगेे बढ़ाना और उन्हें आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Uttar Pradesh News : बनारस में महिलाओं ने पीएम मोदी को बताया, गिर गाय से उनके जीवन में आईं खुशियां
X
By yogeshwari varma

Uttar Pradesh News : 24 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि महिलाओं को आगेे बढ़ाना और उन्हें आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिवसीय यात्रा के दौरान महिलाओं के एक समूह से बात कर रहे थे।बातचीत के दौरान महिलाओंं ने उन्हें प्राप्त गिर नस्ल की गाय की खूबियों व उनसे होने वाले लाभ के बारेे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया। महिलाओं ने कहा कि जब से वे गिर गाय पालने लगी हैं, उनके जीवन में बहुत सकरात्मक बदलाव आया है। गायों के दूध को वे यहां स्थापित अमूल की डेरी में देती हैं। इससे उनकी आय पहले के मुकाबले बढ़ गई है। अब वे अपनी निजी खर्च के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं हैं।

गायों के गोबर का इस्तेमाल जैविक उर्वरक के रूप मेें भी करने की बात महिलाओं ने बताई। उन्होंने कहा कि इस उर्वरक का इस्तेमाल करने से उनके खेत की उर्वरता बढ़ गई है। इससे फसलों का उत्पादन पहले की तुलना में अधिक हो गया है। इसके चलते उन्होंने अब अपने खेत में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम कर दिया है। इसके कारण जहां उनके पैसे की बचत हो रही है, वहीं खेत में पौष्टिक फसलों का उत्पादन हो रहा है।

कुछ महिलाओंं ने अपने अनुभव का वर्णन करते हुए बताया कि गिर गाय के दूध का इस्तेमाल करने से उनको कई बीमारियों से भी छुटकारा मिल गया। उनके दवा के खर्चे के कम हाेे गए। महिलाओंं ने और अधिक पैमाने पर गिर गाय पालने की अपनी मंशा भी बताई। प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हेंं हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया

Next Story