Begin typing your search above and press return to search.

Uttar Pradesh Mausam Today: फिर बदला मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी से मिलेगी निजात, इस दिन से बारिश के आसार

मौसम विभाग ने 17 से पूर्वी और 19 से पश्चिमि उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ ही अगले पांच दिन तक प्रदेश में लू को लेकर कोई चेतावनी नहीं है।

फिर बदला मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी से मिलेगी निजात, इस दिन से बारिश के आसार
X
By Chitrsen Sahu

Uttar Pradesh Mausam Today: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। लोग गर्मी और धूप से बचने के लिए छाव के साथ ही छाते का भी सहारा ले रहे हैं। प्रदेश के सभी लोगों की निगाहें आसमान की ओर टिकी हुई है कि कब बारिश हो और इस चिलचिलाती धूप से राहत मिले। लेकिन लोगों को अब भीषण गर्मी और धूप से राहत मिलने वाली है। दरअसल, मौसम विभाग ने 17 से पूर्वी और 19 से पश्चिमि उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ ही अगले पांच दिन तक प्रदेश में लू को लेकर कोई चेतावनी नहीं है।

भारी बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्य क्षोभ मंडल में आ रहे पश्चिमि विक्षोभ और निचले क्षोभ मंडल में राजस्थान से मराठवाड़ा तक विस्तुत द्रोणी के प्रभाव से प्रदेश में पुरवा हवाओं में तेजी देखी गई है। इसकी वजह से कोई भी प्रभावी तंत्र न होने के बावजूद प्रदेश में हल्कि बूंदाबांदी की गतिविधियों में 15 जून से बढ़ोतरी के आसार है। इसके साथ ही 17 से पूर्वी और 19 से पश्चिमि उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।

1-2 दिन सताएगी उसम

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 13 जून को बुंदेलखंड के आसपास के इलाकों के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के तापमान में गिरावाट दर्ज की गई है। इस वजह से आगरा और मैनपुरी को छोड़कर प्रदेश के अन्य जगहों पर तकनीकी नजरीए से लू की स्थिति दर्ज नहीं की गई। लेकिन उच्च आर्दता स्तर क् दृष्टिगत अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से प्रभावी रुप से ऊपर बने रहने के कारण बढ़े हुए ताप सूचकांक के प्रभाव से कराई इलाको को छोड़कर अन्य जगहों पर पड़ रही उसम भरी गर्मी अगले 1-2 दिन जारी रहेगी। इसी तरह प्रदेश में कहीं बारिश तो हीं गर्मी और धूप का आना जाना लगे रहेगा।

Next Story