Begin typing your search above and press return to search.

UP Weather Update: उत्तरप्रदेश में थमा बारिश का दौर, अब सताएगी तेज गर्मी, जाने कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

प्रदेश में अब बारिश और तेज धूप का दौर थमने वाला है, जी हां लोगों को अब भीषण गर्मी और तेज धूप का सामना करना पड़ेगा।

UP Weather Update: उत्तरप्रदेश में थमा बारिश का दौर, अब सताएगी तेज गर्मी, जाने कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
X
By Chitrsen Sahu

UP Weather Update: लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने वाला है। प्रदेश में अब बारिश और तेज धूप का दौर थमने वाला है, जी हां लोगों को अब भीषण गर्मी और तेज धूप का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग की माने तो आज से यानी 6 जून से उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ और गाजियाबाद समेत कई जिलों में न बारिश होगी और न ही हवाएं चलेंगी, बल्कि अब मौसम साफ होने से गर्मी के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होगी। अगले पांच दिनों तक मौसम ऐसे ही रहेगा। पांच दिन के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में आज से यानी 6 जून से 10 जून तक प्रदेश का मौसम पूरी तरह साफ और सूखा रहेगा। इन पांच दिनों में गर्मी अपने चरम पर होगी और लोगों को तेज धूप का भी सामना करना पड़ेगा। दिन का तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। गर्मी बढ़ने की वजह से दिन के समय लू चल सकती है और गर्म हवाएं भी चल सकती है।

11 जून के बाद मिलेगी राहत

उत्तरप्रदेश के लोगों को 11 जून के बाद थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल, 11 जून के बाद मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग की माने तो पूर्वी हवाओं के असर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की शुरुआत हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। फिलहाल 6 जून से 10 जून तक प्रदेश का मौसम पूरी तरह साफ और सूखा रहेगा।

इन जिलों में बरस सकते हैं बादल

11 जून के बाद मौसम साफ होने लगेगा, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 11 जून को पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

लोगों को गर्मी से बचने की सलाह

मौसम विशेषज्ञयों ने लोगों को बदलते मौसम में तेज गर्मी से बचने की सलाह दी है। मौसम विशेषज्ञयों ने सलाह दी है कि दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों से बचें। साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं।

Next Story