Begin typing your search above and press return to search.

Uttar Pradesh Mausam Today: 19 जिलों में लू और 47 जिलों में बारिश का अलर्ट, यहां जाने आपके शहर के मौसम का हाल

प्रदेशवासियों को कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 19 जिलों में लू और 47 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

19 जिलों में लू और 47 जिलों में बारिश का अलर्ट, यहां जाने आपके शहर के मौसम का हाल
X
By Chitrsen Sahu

Uttar Pradesh Mausam Today: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेशवासियों को कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 19 जिलों में लू और 47 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 15 जून तक लू के हालात रहेंगे।

20-26 जून तक एक्टिव होगा मानसून

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मानसूनी रेखा सिक्किम और पश्चिम बंगाल की सीमा तक पहुंच चुकी है। 15 जून तक यह पटना-रांची पहुंचते हुए पूरे बिहार और झारखंड को अपने आगोश में ले लेती है। लगभग 20 जून के आसपास मानसून उत्तर प्रदेश की पूर्वी सीमा और उत्तराखंड में भी प्रवेश कर जाता है। इसी के साथ ही मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश नें 20-26 जून तक मानसून एक्टिव हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिक की माने तो दक्षिण भारत में एक मजबूत साइक्लोनिक सिस्टम बन रहा है, जिसका असर उत्तर भारत में देखने को मिलेगा। जिसके चलते प्रदेश में 20-26 जून तक अच्छी बारिश की संभावना है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मानसून बिहार के प्रवेश द्वार, सिक्क्म और पश्चिम बंगाल की सीमा तक पहुंच चुका है, जो अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है।

स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी

इधर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अब प्राइमरी स्कूलों की छुट्टियां 15 दिन बढ़ा दी गई है। बता दें कि पहले स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक छुट्टी दी गई थी, स्कूलों में पढ़ाई 16 जून से शुरु होनी थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। इसके बाद अब स्कूल 30 जून के बाद यानी की जुलाई से खुलेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को छोड़कर शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को 16 जून को स्कूल आना होगा और उन्हें स्कूलों के काम निपटाने होंगे। शिक्षकों ने भी मांग की थी कि भीषण गर्मी और लू को देखते हुए स्कूल 1 जुलाई से खोले जाए।




Next Story