Begin typing your search above and press return to search.

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Date News Updates: यूपी में सात चरण में होगा मतदान, जानिए आपके इलाके में कब डाले जाएंगे वोट?

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Date News Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में मतदान की तारीखों का ऐलान किया गया है। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतगणना होगी और चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा।

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Date News Updates: यूपी में सात चरण में होगा मतदान, जानिए आपके इलाके में कब डाले जाएंगे वोट?
X
By Ragib Asim

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Date News Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में मतदान की तारीखों का ऐलान किया गया है। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतगणना होगी और चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा।


Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Date News Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा मतदान की तारीख:

पहला चरण (19 अप्रैल): सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, और पीलीभीत में मतदान होगा।

दूसरा चरण (26 अप्रैल): अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, और मथुरा में मतदान होगा।

तीसरा चरण (7 मई): संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, और बरेली में मतदान होगा।

चौथा चरण (13 मई): शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, और बहराइच में मतदान होगा।

पांचवां चरण (20 मई): मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, और गोंडा में मतदान होगा।

छठा चरण (25 मई): सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, और भदोही में मतदान होगा।

सातवां चरण (1 जून): महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, और रॉबर्ट्सगंज में मतदान होगा।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story