UP Weathe Update Today: 19 जिलों में लू का अलर्ट जारी, कई जिलों में पारा 45 के पार, जाने अपने शहर के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने आज मंगलवार को 19 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके कारण अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

UP Weathe Update Today: उत्तरप्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। लू के थपेड़ों और गर्व हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया है। गर्मी और कड़कड़ाती धूप से बचने लोग अब छाव की तलाश कर रहे हैं। लेकिन इस बीच प्रदेश के लोगों के लिए बुरी खबर सामने आई है कि मौसम विभाग ने आज मंगलवार को 19 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके कारण अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
पड़ेगी भीषण गर्मी
मौसम विभाग की माने तो मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ेगी। इस दौरान तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से बाहर जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक वाराणासी, प्रयागराज और आगरा के आसपास के जिलो में लू चलने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सलाह है कि अगर जरुरी काम हो तभी घर से बाहर निकले।
ये पांच जिले रहे सबसे गर्म
सोमवार को उत्तरप्रदेश के ये पांच जिले सबसे गर्म रहे। आगरा में तापमान 45.9, झांसी में तापमान 45.9, वाराणासी में तापमान 43.8, प्रयागराज में तापमान 43.8 और सुलतानपुर में तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही बुलंदशहर, मेरठ, बाराबंकी, निजामाबाद और कानपुर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है।
11 जून के बाद बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, 11 जून के बाद से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगेगा। अबर और बंगाल से उठी नमी का असर प्रदेश में देखने को मिलेगा, जिसके वजह से प्रदेश के अधिकांश जिलों में एक बार फिर आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। 11 जून के बाद से मौसम खुशनुमा होने की संभावना है, जिससे न सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि तेज धूप से भी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।