UP Weather: यूपी में गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में 11 मई तक होगी बारिश, चलेगी आंधी, अलर्ट जारी
UP Weather: उत्तर प्रदेश में फिलहाल भीषण गर्मी और तेज धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है. तो वहीँ अब लोगों को राहत गर्मी से राहत मिलने वाली है. दरअसल राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गयी है.
UP Weather: उत्तर प्रदेश में फिलहाल भीषण गर्मी और तेज धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है. तो वहीँ अब लोगों को राहत गर्मी से राहत मिलने वाली है. दरअसल राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गयी है.
बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार यानी 8 मई से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आने वाले पांच दिनों तक थोड़ी ठंडक होगी. मौसम विभाग ने 8 मई से लेकर 11 मई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही कई जिलों में तेज आंधी चलने की संभावना है. वहीँ गरज और चमक भी हो सकती है.
इन जिलों में होगा असर
8 से 11 मई के बीच आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बरेली , भदौही, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, फुरसतगंज, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर , हरदोई, जौनपुर, झांसी, कन्नोज, कानपुर, कुशीनगर, लखीमपुर, मथुरा, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, नोएडा और मुजफ्फरनगर जिले में बारिश की संभवना है.
पिछले 24 घंटे का तापमान
बीते 24 घंटे यानी सोमवार को राज्य में भीषण गर्मी रही. ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा गर्म चित्रकूट में रहा यहाँ का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीँ अयोध्या में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.आगरा, कानपुर और प्रयागराज में 44 डिग्री सेल्सियस, सुल्तानपुर और वाराणसी में 43 डिग्री, लखनऊ में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.