Begin typing your search above and press return to search.

UP Teacher Dismissed: शिक्षा विभाग ने एक साथ 22 टीचर को किया बर्खास्त, फर्जी डिग्री पर बने थे गुरुजी, मिली हुई सैलरी भी लौटाने का आदेश

UP Teacher Dismissed: उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग एक्शन(Uttar Pradesh Education Department) मोड में हैं. शिक्षा विभाग ने एक साथ 22 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया(UP Teacher Dismissed) है. इन सभी शिक्षकों ने फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी पायी थी.

UP Teacher Dismissed
X

UP Teacher Dismissed

By Neha Yadav

UP Teacher Dismissed: उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग एक्शन(Uttar Pradesh Education Department) मोड में हैं. शिक्षा विभाग ने एक साथ 22 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया(UP Teacher Dismissed) है. इन सभी शिक्षकों ने फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी पायी थी.

क्या है मामला

दरअसल, मामला साल 2014 से जुड़ा है. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2014 में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था. जिसके तहत चयन प्रक्रिया के बाद 2016 में पुरुष-महिला सहायक अध्यापक की भर्ती हुई थी. चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर हुई थी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आज़मगढ़ मंडल के अलग-अलग जिलों में शिक्षकों की तैनाती की गयी थी.

फर्जी सर्टिफिकेट से बन गए शिक्षक

इसमें कुछ शिक्षक ऐसे भी थे जिन्होंने फर्जी मार्कशीट और सर्टिफिकेट्स के जरिए नौकरी हासिल की थी. और सरकारी टीचर बन सालों से सैलरी ले रहे थे. इसका खुलासा तब हुआ जब हालही में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के डाक्यूमेंट्स की जांच की. जांच करने पर पता चला कई शिक्षकों के मार्कशीट और सर्टिफिकेट फर्जी हैं. कूल 22 अध्यापक डाक्यूमेंट्स से सरकारी टीचर बनकर बैठ गये हैं. इन्होने मोनार्ड यूनिवर्सिटी, हापुड़ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से फर्जी मार्कशीट बनवाईं.

22 शिक्षक बर्खास्त

इस मामले में अब शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया है. शिक्षा विभाग ने इन सभी शिक्षकों को तत्काल बर्खास्त कर दिया है. साथ ही इनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा इन शिक्षकों से वेतन रिकवरी के निर्देश दिए गए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश गए हैं इनसे अबतक की वेतन वसूली की जाए.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि संयुक्त निदेशक, आजमगढ़ मंडल की अध्यक्षता वाली कमेटी ने जांच की जिसमे 22 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को फर्जी पाया. इनके सेवा समाप्त कर दी गयी है. साथ ही केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये टीचर हुए बर्खास्त

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story