UP School Timing Changed: यूपी में गर्मी के कारण स्कूलों का समय बदला, बेसिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश, जानिए नई टाइमिंग
UP School Timing Changed: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का कहर देखने को मिल रहा है. हिट वेव के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने परिषदीय स्कूल का समय बदल दिया है.
UP School Timing Changed: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का कहर देखने को मिल रहा है. हिट वेव के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने परिषदीय स्कूल का समय बदल दिया है.
बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश किया जारी
बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा निदेशक को बेसिक शिक्षा निदेशक को सभी विद्यालय के समय का बदलने का आदेश दिया. जिसके बाद बुधवार को बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूलों व मदरसों का समय बदल दिया गया है.
एक बजे तक चलेंगे स्कूल
परिषदीय विद्यालय सुबह 7:30 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक खुलेंगे. पहले सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक था. इसके अलावा उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने भी मदरसों के समय में बदलाव कर दिया है. अधिकारी ने सख्ती से आदेश का करने के निर्देश दिए हैं. पालन न करने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी.