Begin typing your search above and press return to search.

Railway Stations Name Change: 8 रेलवे स्टेशन के नाम बदले, रेलवे ने जारी की लिस्ट, जानिए क्या होंगे नए नाम और अल्फ़ा कोड

Railway Stations Name Change: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रेलवे स्टेशन्स के नाम बदल दिए है. अमेठी जिले के आठ रेलवे स्टेशन के नाम बदले गए हैं

Railway Stations Name Change: 8 रेलवे स्टेशन के नाम बदले, रेलवे ने जारी की लिस्ट, जानिए क्या होंगे नए नाम और अल्फ़ा कोड
X
By Neha Yadav

Railway Stations Name Change: अमेठी: अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं या जाने का प्लान बना रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रेलवे स्टेशन्स के नाम बदल दिए है. अमेठी जिले के आठ रेलवे स्टेशन के नाम बदले गए हैं. उत्तर रेलवे की तरफ से इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

दरअसल, पिछले साल पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद रहीं स्मृति ईरानी ने अमेठी जिले के रेलवे स्टेशन मिश्रौली, जायस, बनी, कासिमपुर हॉल्ट, फुरसतगंज, मिसरौली, निहालगढ़, अकबरगंज और वारिसगंज के नाम बदलने को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेज कर अनुरोध किया था. मंगलवार को इंडियन रेलवे की तरफ से इसे मंजूरी मिल गयी है. और आदेश जारी किया गया.

इन स्टेशन के नाम बदले

कासिमपुर हाल्ट का नाम बदलकर जायस सिटी (JAIS CITY) रखा गया है. जिसका अल्फा कोड - JAIC है.

जायस का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम (Guru Gorakhnath Dham) रखा गया है. इसका अल्फा कोड- GUGD है.

मिसरौली स्टेशन का नाम माँ कालिकन धाम(Maa Kalikan Dham) और अल्फा कोड- MKDM होगा.

बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस(Swami Paramhans) होगा. जिसका अल्फा कोड- SWPS है.

निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा बिजली पासी(Maharaja Bijli Pasi) रखा गया है. जिसका अल्फा कोड- MBLP है.

अखबरगंज का नाम माँ अहोरवा भवानी धाम(Maa Ahorva Bhavani Dham) और अल्फा कोड- MABM होगा.

वारिसगंज का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान(Amar Shaheed Bhale Sultan) और अल्फा कोड- ASBS रखा गया है.

फुरसतगंज का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम(Tapeshwarnath Dham) रखा गया है. जिसका अल्फा कोड- THWM है.

नाम बदलने पर अखिलेश यादव का हमला

इधर रेलवे स्टेशन के नाम बदले जाने पर यूपी में राजनीती हलचल मच गयी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए एक्स पर लिखा, भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ़ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें…और जब नाम बदलने से फ़ुरसत मिल जाएं तो रिकार्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स के हादसों के रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story